18.2 C
Dehradun
Monday, January 26, 2026


Homeउत्तराखंडशहीदों को अनुसरण करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि - प्रीतम सिंह
spot_img

शहीदों को अनुसरण करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि – प्रीतम सिंह

हमारे लिए गर्व की बात है कि हम सैनिक बहुल प्रदेश से हैं

 

डालनवाला जन कल्याण समिति एवम कैमरामैन न्यूज एसोसिएशन के सहयोग से डालन वाला में आयोजित शहीदों को नमन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

शहीद चित्रेश बिष्ट के पिता , राज्य आंदोलन के दौरानशहीद गिरीश भद्री की माता जी को सम्मानित किया गया इसके अलावा राज्य आंदोलनकारी को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमें गर्व हैं कि हम सैनिक बहुल प्रदेश के हैं जो देश रक्षा में हमेशा तत्पर रहते हैं और देश के लिए अपनी प्राणों की आहुति देने से भी नही डरते हैं उत्तराखंड शूरवीरों की भूमि रही है और बड़े तादाद में शहीद होते हैं । उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने को कहा है । उन्होंने कहा कि देश पर मर मिटने वाले शहीदों उनके अदम्य साहस पराक्रम को नमन करते हुए उनके बलिदान को हमेशा याद किया जायेगा ।आज हम जो खुले वातावरण में सांसे ले रहे हैं आज देश जो सुरक्षित है उसके लिए अमर शहीदों का बलिदान है । वो हमारे प्रेरणास्रोत है ।राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा मसूरी गोलीकांड जिसमें निहत्थे आंदोलनकारियों पर गोलियां चलाई गई और आंदोलनकारी शहीद हुए राज्य निर्माण के दौरान गजब का जज्बा एवम जुनून था राज्य निर्माण को आंदोलन के दौरान काफी संघर्ष किया लाठी डंडों से पीटा गया लेकिन फिर भी पीछे नहीं हटे ।आज उन आंदोलनकारी साथियों के संघर्ष को याद करके उनके प्रति सम्मान का भाव पैदा हो जाता है उनके संघर्षों को हमेशा याद किया जायेगा । कार्यक्रम के संयोजक प्रवीन त्यागी ने कहा कि पिछले आठ वर्षों से ” शहीदों को नमन ” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना उनके बलिदान को याद करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है ।कार्यक्रम में लालचंद शर्मा,अशोक वर्मा,राजेश शर्मा,महेश जोशी,राजेंद्र शाह,संजय शर्मा,प्रतिमा सिंह,लेखराज अग्रवाल, आदि अतिथि गण उपस्थित थे 

शहीदों को नमन कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। पूजन एवम हवन करते हुए राज्य बनने के दौरान और देश पर शहीद हुए जवानों के साथ ही कोरोना त्रासदी के दौरान मृत लोगों की आत्मशांति के लिए को मंत्रोचारण किये गए।

इस अवसर पर राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए राजेश रावत की माता आनन्दी देवी के साथ भाई रमेश रावत भी शामिल हुए।

इस अवसर पर आयोजक टीटू त्यागी के साथ पूर्व पार्षद मूर्ति देवी,आनंद त्यागी,पार्षद प्रवेश त्यागी,देवेंद्र सिंह,मंगेश कुमार,गायत्री चौहान ,सीता देवी,अमन उज्जेनवाल,कृष्ण कुमार,रोबिन त्यागी,भीम सिंह करासी,गीता रानी,विनोद ध्यानी,सरदार बलबीर सिंह, शशि कनोजिया,रानी कनोजिया

कार्यक्रम संयोजक मंगेश ने बताया कि सुबह बाइक रैली के माध्यम से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments