“देश की समृद्धि का रास्ता गांवों के खेतों एवं खलिहानों से होकर गुजरता है-चौधरी चरण सिंह
किसान आंदोलन के माध्यम से किसानों की आवाज को बुलंद करने वाले कुशल नेतृत्वकर्ता एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा और पूर्व विधायक राजकुमार ने शिमला बाईपास चौधरी चरण सिंह चौक पर उनकी प्रतिमा के सामने मोमबत्तियां जलाकर नमन किया।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा किसानों के मशीहा प्रधानमंत्री चरण सिंह को किसानों के अभूतपूर्व विकास के लिए याद किया जाता है. चौधरी चरण सिंह की नीति किसानों व गरीबों को ऊपर उठाने की थी. उन्होंने हमेशा यह साबित करने की कोशिश की कि बगैर किसानों को खुशहाल किए देश व प्रदेश का विकास नहीं हो सकता।
इस अवसर पार्षद/प्रदेश सचिव रमेश कुमार मंगू, पार्षद हरिभट्ट, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, मनोज तालियान, कुलदीप चौधरी, हरेंद्र चौधरी, महानगर उपाध्यक्ष आशीष भारद्वाज, सुभाष धस्माना, जाहिद अंसारी, नोशाद, विकास पाल, राहुल पवार “रोबिन” तरुण सिंह, संदीप राणा, सलीम, विवेक, संदीप धुलिया, सिद्धार्थ वर्मा, अभिनव रावत सुशांत थापा, गौतम वर्मा और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।