18.4 C
Dehradun
Friday, March 14, 2025
Advertisement
Homeउत्तराखंडअग्रवाल ने महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल को विधानसभा अध्यक्ष...

अग्रवाल ने महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से दो लाख 20 हजार रुपये देने की घोषणा की|

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ी श्यामपुर में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने समग्र शिक्षा माध्यमिक अभियान के अंतर्गत राजकीय रीता इंटर कॉलेज गढ़ी श्यामपुर में 54 लाख 76 हजार रुपए की लागत से छात्रों के लिए दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष एवं शौचालय निमार्ण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात शिलान्यास किया । इस दौरान अग्रवाल ने महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से दो लाख 20 हजार रुपये देने की घोषणा भी की|

इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि शिक्षा प्रत्येक बालक एवं बालिकाओं का अधिकार है और हर बालक को संस्कारवान शिक्षा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि गढ़ी श्यामपुर राजकीय रीता इंटर कॉलेज का वैभवशाली इतिहास रहा है, यहां से पढ़ने वाले छात्र विभिन्न उच्च पदों पर आसीन हुए हैं उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा है कि कड़ी मेहनत कर अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उस लक्ष्य पर पहुंचने का प्रयास करें ।

‌‌ अग्रवाल ने कहा है कि राजकीय इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा माध्यमिक अभियान के तहत कक्षाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 2 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण किया जाएगा साथ में छात्रों के लिए शौचालय एवं आर्ट क्राफ्ट के लिए कक्ष का निर्माण किया जाएगा। जिससे छात्रों को पठन-पाठन में किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं होगी । अग्रवाल ने कार्यदाई संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए, कार्य की गुणवत्ता उच्च कोटि की होनी चाहिए और कार्य समय सीमा के अंतर्गत पूरा किया जाए।उन्होंने कहा है कि विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है और इसी के तहत ऋषिकेश विधानसभा में प्रत्येक क्षेत्र में विकास हो रहा है ।

शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर के प्रधानाचार्य डॉ बालेश्वर सिंह, ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता तेजपाल सिंह, सहायक अभियंता बृजपाल सिंह, समाजसेवी रमन रागड़, क्षेत्र पंचायत सदस्य बॉबी रागड़, अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज कलूड़ा, हुकम सिंह रागड़, शूरवीर सिंह कंडियाल, इंद्र सिंह कलूड़ा, भारतीय जनता पार्टी का नेता राजवीर रावत, रवि कलूड़ा, संदीप कलूडा, शूरवीर सिंह रावत, हुकम सिंह पुंडीर, केसर सिंह गुसाईं, रामपाल सिंह आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे| कार्यक्रम का संचालन राजपाल पवार ने किया।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments