17.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तराखंडबजरंग दल महानगर देहरादून के तत्वाधान में निकला शौर्य पथ संचलन

बजरंग दल महानगर देहरादून के तत्वाधान में निकला शौर्य पथ संचलन





श्रीमद भगवद गीता जयंती एवं शौर्य दिवस के मौके पर बजरंग दल महानगर देहरादून की ओर से शौर्य पथ संचलन का भव्य आयोजन रविवार को हुआ.

भारत मां की विधिवत पूजन एवं प्रार्थना और भव्य हनुमान चालीसा के पाठ  के उपरांत महादेवी कन्या महाविद्यालय ( एमकेपी )से शौर्य पथ संचलन की शुरुआत हुआ

शौर्य संचलन वहां से प्रारंभ होकर तहसील चौक, दर्शन लाल चौक, घंटाघर ,पलटन बाजार, मिशन स्कूल के सामने तहसील मार्केट होते हुए पुन वही पहुंचकर संपन्न हुआ.  शौर्य पथ संचलन मैं सबसे आगे भगवा ध्वज पकड़े हुए युवाओं की ध्वज वाहिनी उसके पीछे लाठी पकड़े हुए, दंड वाहिनी पंक्तिबद्ध कतारों में अनुशासित बजरंग दल के कार्यकर्ता  हाथों में भगवा ध्वज थामे उत्साही जय श्रीराम, भारत माता की जय के जयघोष करते हुए चल रहे थे.

 

बजरंग दल के प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा  ने कहा कि 16 दिसंबर को पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिले 59वें विजय दिवस एवं श्रीमद गीता जयंती पर देशभर में पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस लिए देशभर में बजर युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए सीमा पर तैनात सैनिकों की भर्ती अनुशासन में रहकर पथ संचलन निकालने के लिए प्रेरित किया. विकास वर्मा ने कहा बजरंग दल धर्म एवं राष्ट्रवाद को हमेशा ही केंद्र में रखकर कार्य करता है. अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण का भी सबसे पहले बजरंग दल ने शंखनाद किया था. रामभक्तों के प्रयास से भव्य राममंदिर निर्माण प्रारंभ हो गया है. वाराणसी की छटा अद्भुत हो गई है बस अब कृष्ण जन्मभूमि मथुरा के लिए आह्वान है कि शीघ्र ही उसको भी मुक्त कराकर पूर्ण स्वतंत्रता के साथ वैश्विक रूप से हिंदू धार्मिक स्थल पर विस्तार किया जाए उन्होंने युवाओं को बल देते हुए कहा कि अब उचित समय है कि भारत को पूर्ण रूप से हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए ताकि

भारत हिंदू राष्ट्र घोषित होगा तो सनातन संस्कृति के पोषण के लिए कानून बन सकेंगे।

हिंदू राष्ट्र  में भारत में हिंदुओं की संपत्ति अन्य कोई मजहब का व्यक्ति न खरीद सके।

भारत में हिंदुओं का धर्मांतरण नहीं किया जा सके।

हिंदू राष्ट्र भारत में अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर धर्म, संस्कृति और अपने पूर्वजों को कोई गाली नहीं दे सके।

 

उन्होंने सभी से धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए सजग रहने का भी आह्वान किया. इस दौरान हजारों बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने अनुशासन में रहते हुए भव्य पथ संचलन निकाला तथा सहयोग के लिए स्थानीय लोगों का आभार भी प्रकट किया.

बजरंग दल के शौर्य पथ संचलन में कार्यक्रम संयोजक महानगर कोषाध्यक्ष व सह मंत्री श्याम शर्मा ,महानगर सेवा प्रमुख हरीश कोहली रहे

शौर्य पथ संचलन में ये लोग प्रमुख रूप से हुए शामिल विभाग मंत्री राजेंद्र राजपूत महानगर अध्यक्ष दर्शन लाल भम्म, महानगर सह संयोजक बजरंग दल आशीष बलूनी

कार्यकारी अध्यक्ष नवीन गुप्ता,अनुज वर्मा, गौरव ढींगिया, अजय अरोड़ा, राजेश सिंह, सुरक्षा प्रमुख विजय मिश्रा, महानगर उपाध्यक्ष संजीव बालियान, प्रिंस त्यागी मोहित जयसवाल, विशाल चौधरी, कमल बिजलवान, प्रभात, अखिल अग्रवाल, दुर्गा वाहिनी सह संयोजिका स्वाति शर्मा, आकाश पासी, शुभम चौहान, अरुण गोयल,अशोक प्रजापति, नरेश प्रजापति, मनु चौहान,संदीप प्रधान, कुलदीप रोहिल्ला, अशोक प्रजापति,संजीव सेन, अमन स्वेडिया,विष्णु आनंद व सैकड़ों हजारों लोग सारे संचलन में सहभागी हुए





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments