11 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024


Homeउत्तराखंडसैनिक परिवारों का सम्मान समारोह किया गया

सैनिक परिवारों का सम्मान समारोह किया गया





कैंट विधानसभा के नाथ पैलेस निकट बल्लीवाला चौक में विधानसभा विधानसभा में निवास करने वाले सैनिक परिवारों का सम्मान समारोह किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में वर्तमान एवं पूर्व सैनिक परिवारों ने हिस्सा लिया , समारोह के मुख्य अतिथि काबीना मंत्री गणेश जोशी द्वारा इस अवसर पर सही परिवारों की वीरांगनाओ को सोम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर मंत्री श्री गणेश जोशी जी द्वारा राज्य एवं केंद्र सरकार की सैनिकों के कल्याण के प्रति चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया एवं कहा की आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार सैनिकों के कल्याण के प्रति संवेदनशील होकर काम कर रही है जिसमें वन रैंक वन पेंशन से लेकर सविधान की योजना तक शामिल है साथ ही हमारी राज्य सरकार द्वारा जिस प्रकार अपने सभी निर्णयों में सैनिक परिवारों को शामिल किया जा रहा है वह बहुत उल्लेखनीय है जैसे राज्य सरकार द्वारा गृह कर में सूट से लेकर छोटे स्तर पर भी सीएसडी कैंटीन की स्थापना शामिल है एवं सभी शहीद परिवारों के आश्रितों को उनकी शिक्षा अनुसार सरकारी रोजगार देने की योजना भी शामिल है इस अवसर पर श्री गणेश जोशी जी ने अपने शहर में बिताए दिनों को याद करते हुए यह कहा कि मैं खुद को एक पूर्व सैनिक के रूप में हमेशा याद रखता हूं और इसलिए सदा ही सैनिक परिवारों के कल्याण के लिए काम करता हूं कार्यक्रम की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट कर्नल रिटायर श्री एसडी सहगल ने की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र भसीन ने इस अवसर पर अमर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी के प्रति सम्मान प्रकट किया कार्यक्रम के आयोजक भाजपा के प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान द्वारा संचालन करते हुए कहा गया कि कैंट विधानसभा में सभी सैनिक परिवारों के साथ मैं हमेशा किसी भी स्थिति में एक परिवार के सदस्य की तरह सदा खड़ा मिलूंगा एवं इस अवसर पर आदित्य चौहान द्वारा सभी के प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया है इस अवसर पर अमर शहीद खड़क बहादुर कारगिल शहीद सुंदर सिंह नेगी की धर्मपत्नी श्रीमती दर्शनी देवी शहीद सभी शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने के साथ-साथ श्रीलंका में शहीद हुए स्वर्गीय गोपाल होलिया जी की पत्नी श्रीमती तारा खोलिया जी को भी सम्मानित किया गया एवं उपस्थित सभी पूर्व सैनिक एवं सैनिक परिवारों के सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में भाजपा नेता विजेंद्र थपलियाल कर्नल एसपी कोठियाल कर्नल सॉपेरी निर्जर आहूजा कर्नल गुरुंग,कर्नल राजेन्द्र सिंह धामी, होशियार सिंह पुष्कर थापा शहीद बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक शामिल रहे कार्यक्रम में मशहूर गायिका रेशमा शाह द्वारा देशभक्ति गीतों के माध्यम से शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments