Homeउत्तराखंडविधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर...

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर वार्ता की

रूस यूक्रेन के बीच युद्ध के चलते खराब हालातों के बीच उत्तराखंड वासियों को यूक्रेन एवं आसपास के शहरों से सुरक्षित घर वापसी लाने के संबंध में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर वार्ता की|

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड सरकार द्वारा यूक्रेन में फंसे लोगों को सकुशल वापस लाने के लिए बनाई गई रणनीति पर मुख्यमंत्री से चर्चा की| मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एवं विदेश मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे निकासी अभियान के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के 3 बच्चे आशुतोष पाल, अदनान खान और खुशी सिंह यूक्रेन से भारत सकुशल वापस आ गए हैं उन्होनें कहा की लगातार वे विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं और बाकी फंसे उत्तराखण्डवासियों की वतन वापसी हेतु प्रयासरत हैं|उन्होंने कहा कि राज्य के एक-एक नागरिक को सकुशल लाया जाएगा। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के कुल 188 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। उन्होनें यूक्रेन में फंसे सभी उत्तराखंड वासियों के माता-पिता को उनके बच्चों को सुरक्षित निकालने का आश्वासन दिया है|

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के 7 बच्चों जिनमें मधुलता रयाल पुत्री मधुसूदन रयाल निवासी श्यामपुर, तमन्ना त्यागी पुत्री अतुल त्यागी निवासी गंगानगर गली नंबर 9 सोमेश्वरनगर, जिया बलूनी पुत्री राकेश बलूनी निवासी निकट सोमेश्वरनगर , प्रिया जोशी पुत्री प्रदीप चंद्र जोशी निवासी गंगानगर ऋषिकेश, मनोज चौहान पुत्र वीर सिंह चौहान निवासी खैरी खुर्द श्यामपुर, हरि सिंह पुंडीर पुत्र राम सिंह पुंडीर निवासी गौहरीमाफी रायवाला एवं मधुर विहार गढ़ी रोड श्यामपुर की निशा ग्रेवाल के परिजनों से वह लगातार संपर्क में है एवं सभी परिजन अपने बच्चों के लिए चिंतित हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments