पंडित मनीष गौनियाल ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र अपने क्षेत्र में मां भद्रकाली मंदिर में शौचालय का उद्घाटन किया जो कि ग्रामीण वासियों के बहुत बड़ी समस्या थी शौचालय की जिसका मैंने व्यक्तिगत रूप से शौचालय का निर्माण किया और मैंने ग्राम वासियों को अपने क्षेत्र से शराब का ठेका हटाने का हर संभव प्रयास करूंगा इस मौके मै क्षेत्रवासियों ने मुझे 2022 की जीत का आशीर्वाद दिया । इस मौके पर मेरे साथ अनूप राणा, डीएम थपलियाल जी, श्रीमती जुगनू गुरुंग, कविता गुरुंग, विश्वजीत गुरुंग, विकास गुरुंग, विमल गुरुंग, सूरज गुरुंग, शैलेंद्र, राणा, श्याम थापा, कपिल बलोनी, सरोज गौनियाल, नेहा गौनियाल, शकुंतला गौनियाल, सतेंदर गुरुंग, एसके राणा, भरत शाही, गुड्डू गुरुंग, भरम गुरुंग,नरेश रतूड़ी, रणबीर लामा, किरण बाला गुरुंग, इत्यादि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे