11.3 C
Dehradun
Saturday, January 24, 2026


Homeउत्तराखंडदून नागरिक मंच के द्वारा बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों की रक्षा...
spot_img

दून नागरिक मंच के द्वारा बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों की रक्षा हेतु कैंडल मार्च गांधी पार्क से घंटाघर तक निकला गया

दून नागरिक मंच के द्वारा बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों की रक्षा हेतु कैंडल मार्च गांधी पार्क से घंटाघर तक निकल गया जिसमें एक विस्तृत संदेश देने का विचार मन में लेकर सैकड़ो देहरादून वासियो ने कैंडल मार्च में उपस्थित देकर यह बताना चाहते थे । की बांग्लादेश में जिस प्रकार से अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों को कुचला जा रहा है । नागरिको के धार्मिक मान बिंदुओं को कुचला जा रहा है महिलाओं के साथ अभद्रता, बलात्कार, देवस्थानों को तोड़ा जा रहा है यह पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है। लेकिन आज उन में अन्य बड़े मानव अधिकार संगठन मौन है। यह चिंता सबसे बड़ी है कि आज विश्व को जहां शांति की व्यवस्था बनानी है वह एक छोटा सा बांग्लादेशइस प्रकार मानवाधिकारों का हनन कर रहा है। जिस देश पर कट्टरपंथी इस्लामी ताकते अपनी दमन प्रक्रिया से सामान्य नागरिकों को शोषण कर उनका मत्तांतरण करवाने में प्रयासरत हैं।
कहीं ना कहीं पूरे विश्व को इस और देखना होगा और शक्ति के आधार पर ऐसी कट्टरपंथी बेलगाम ताकतो को समझाना होगा जो मानव अधिकारों को कुचलना पर लगी हुई है आज कैंडल मार्च संकेत है जिसमें 10 दिसंबर को होने वाले आक्रोश मार्च मे अभूतपूर्व संख्या के साथ मानव अधिकारों की रक्षा के लिए समाज रेंजर्स कॉलेज ग्राउंड में एकत्रित होगा और देहरादून की सड़कों पर मार्च कर मानव अधिकारों की रक्षा के लिए प्रयत्न करेगा और
मौके पर समाज के कई सम्मानित संभ्रांत नागरिक, व्यापारी व सामाजिक संस्थाओं के लोग इस कैंडल मार्च में उपस्थित रहे



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments