भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर विवाद जारी है. इस बीच, भारतीय सेना के आक्रामक रुख ने ड्रैगन को हिला दिया है. चीन की नज़र कई दशकों से भारतीय इलाकों पर जमी हुई है और सीमा निर्धारित न होने के चलते चीन 50 के दशक से ही भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की हजारों कोशिश कर चुका है.
जानकारी के मुताबिक, पिछले महीने भी एक ऐसा मामला आया था जब चीनी सेनाएं तुन-जुन ला पास को पार कर भारतीय इलाके में पेट्रोलिंग करते हुए 4 से 5 किलोमीटर तक अंदर आ पहुंची थीं. तुन-जुन ला LAC माना जाता है. इस बार ट्रांसग्रेशन पहले के मुकाबले अलग थी. इस बार चीनी सैनिकों की संख्या 100 के करीब थी जोकि इससे पहले 20 से 25 ही हुआ करती थी.
खबर के अनुसार, चीन की इतनी बड़ी संख्या में पेट्रोलिंग करने के पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि 17 महीने पहले पूर्वी लद्दाख में चीन के दुस्साहस का जवाब भारतीय सेना ने जिस आक्रामकता से दिया उससे उसकी सेना में खौफ भर गया है. चीन को लगता है कि अगर फिर से कोई संघर्ष जैसी स्थिति पैदा हुई तो उसकी 20 से 25 की छोटी संख्या वाले पेट्रोलिंग पार्टी को ज्यादा खतरा है क्योंकि भारतीय सेना ने पूरी एलएसी के तीनों सेक्टर में सेना की तैनाती जबरदस्त की हुई है.



