15.5 C
Dehradun
Saturday, January 24, 2026


Homeउत्तराखंडBig News: चमोली जिले में भारी बारिश और बादल फटने से भारी...
spot_img

Big News: चमोली जिले में भारी बारिश और बादल फटने से भारी तबाही

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश का कहर अभी भी जारी है। सोमवार तड़के चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लाक के पंगती गांव में भारी बारिश और बादल फटने से इलाके भारी तबाही हुई है। इसके साथ ही एक दर्जन से अधिक वाहन मलवे में दबे हैं। बादल फटने की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गया है। उत्तराखंड में सितंबर माह में भी मानसून की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं।
आज सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर बादल फटने के बाद पहाड़ी से आया भयानक मलबा बारिश के पानी के साथ विकराल रूप लेकर बीआरओ के मजदूरो के आशियानों की तरफ कहर बनकर टूटा। जिससे वहां कभी नुकसान हो गया।
हालांकि अभी तक जनहानि की कोई सूचना नहीं है। आशंका जताई जा रही हैं कि कुछ मज़दूर इस मलबे में दबे हो सकते हैं। फिलहाल राहत व बचाव कार्य जारी है। वहीं ऋषिकेश की चंद्रभागा नदी अचानक उफान पर आ गई। इससे चंद्रभागा पुल के नीचे खड़े लोडर वाहन वहां फंस गए। मौसम विभाग ने चार दिन तक देहरादून व नैनीताल समेत पांच जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है।
चमोली जिले में नारायणबगड़ के पंती इलाके में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। पहाड़ी का मलबा लोगों के घरों में घुस गया। ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी के उफान में आने से पुल के नीचे खड़े वाहन फंस गए हैं।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments