जनपद उत्तरकाशी के प्रबुद्ध जन सम्मेलन में हुए सम्मिलित। कार्यक्रम से पूर्व प्रेस के पूछे अनेक सवालों का दिया संतोषजनक उत्तर,उन्होंने कहा केंद्र एवम राज्य की सरकार द्वारा अनेक ऐतिहासिक कार्य किए है।इन्ही कार्यों को लेकर हम चुनाव में जायेंगे।चुनाव में यही काम हमारे अस्त्र शस्त्र होंगे।कार्यकर्ता पूरी शक्ति के साथ लोगों को इनकी जानकारी दे।देवस्थानम बोर्ड को लेकर पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि श्री मनोहर कांत ध्यानी जी के नेतृत्व में गठित समिति के द्वारा देवस्थानम बोर्ड को लेकर नई सिफारिशे तैयार कर दी गई है ३०नवंबर तक यह स्पष्ट आमजनों के सम्मुख होगा।विपक्ष कहता है कहा है डबल इंजन,तो मैं कहूंगा आल वेदर योजना,अटल आयुष्मान योजना,पहाड़ के लिए रेलवे नेटवर्क,जम्मू कश्मीर से धारा ३७० को समाप्त करना,राम मंदिर निर्माण,तीन तलाक़ को समाप्त करना,orop लागू करना। सौभाग्य योजना के अंतर्गत गरीबों के घरों में बिजली पहुंचना ऐसे अनेक सैकड़ों कार्य ही तो डबल इंजन सरकार की संवेदनशीलता के उदाहरण है। बात्सल योजना के तहत सभी अनाथ बच्चों को पेंशन के अंतर्गत सम्मिलित करना।उन्होंने कहा पूर्व सरकार में हरीश रावत जी कहते थे ,मंत्री अपने विभाग में कुछ भी करे मैं आंख बंद कर दूंगा।मोदी जी ने नारा दिया की देश को कांग्रेस मुक्त करना है उसका ८०प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है,कांग्रेस नेतृत्व विहीन है। कॉविड के समय में भाजपा के कार्यकर्ता लोगों की सहायता में जुटे रहे।विपक्ष सोया रहा।हरीश रावत जी ने सवाल किया था यदि भाजपा सरकार में केवल३२००लोगों को रोजगार मिला हो तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे।मंत्री ने कहा कि केवल अकेले कमीशन के माध्यम से ११०००हजार लोगों को रोजगार मिला है।तथा हजारों को आउट सोर्स के माध्यम से रोजगार मिला वह अलग।केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण केवल मोदी के भागीरथ संकल्प से संभव हो सका,जिस के परिणाम स्वरूप चारधाम यात्रा पुनः सुचारू हो सकी।किसानों के हितों को ध्यान में रखकर बनाए कानून को कांग्रेस ने किसानों को दिग्भ्रमित किया और कुछ चुनिंदा किसान परिवारों को फायदा पहुंचाने का काम किया और किसान आंदोलन को हवा दी।प्रसादम योजना के अंतर्गत यमुनोत्री धाम के लिए ३५करोड़ तथा१०करोड़ रुपए गंगोत्री धाम के विकास के लिए निर्गत किए गए है। स्वागत भाषण में जिला अध्यक्ष रमेश चौहान जी,यमुनोत्री के विधायक केदार सिंह रावत जी तथा dr स्वराज विद्वान जी ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर जगत चौहान , सूरतराम नौटियाल,श्रीमती विनीता रावत प्रमुख भटवाड़ी,सत्य सिंह राणा,चंदन पंवार,श्रीमती कृष्णा राणा,सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष,जिला पदाधिकारी,महिला मोर्चा की सभी नेत्री,अरविंद उनियाल,कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन विक्रम रावत,कार्यक्रम के संयोजक जयबीर चौहान ,विजय संतरी,प्रताप राणा,dr चंडी प्रसाद भट्ट, सुलोचना गौड़,बालशेखर नौटियाल, जगबीर भंडारी, बुद्धि सिंह पंवार,जगमोहन रावत,विजय बहादुर रावत,श्रीमती ललिता सेमवाल,अरविंद बिष्ट,पवन नौटियाल,चंद्रा नेगी,वीना नौटियाल,राजेंद्र शर्मा,सहित अनेक भाजपा नेता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन नगर मंडल अध्यक्ष सूरत गुसाई द्वारा किया गया।



