18.9 C
Dehradun
Saturday, January 24, 2026


Homeउत्तराखंडकांग्रेस ने किया एस्लेहॉल पर प्रदर्शन
spot_img

कांग्रेस ने किया एस्लेहॉल पर प्रदर्शन

देहरादूनः- महानगर कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष लालचन्द षर्मा के नेतृत्व में कंगना रनावत द्वारा 1947 में जो आजादी देष को मिली थी वह भीख मंे मिली है और असली आजादी 2014 में मिली है के बयान के विरोध में महानगर कांगे्रस कमेटी के कार्यकताओं द्वारा एक्लेहाल चैक पर रनावत का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर लालचन्द षर्मा ने कहा कि जिसने आजादी का इतिहास पढ़ाना हो आजादी के लिए संघर्श ना किया हो वहीं इस तरह की बचकाने बयान दे सकता है। उन्होंने कहा कि उनका यह बयान देष के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है जिन्होंने देष के लिए निस्वार्थ रूप से अपनी कुर्बानियां दी है। उन्होंने कहा कि देष की सीमाओं में तैनात हमारे जावाॅज सैनिक दिन रात देष की रक्षा करने में जुटे हैं और षहीद हो रहे है कंगना रनावत ने उनका भी अपमान करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि रनावत सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसे बयान देकर देष को कमजोर करने का काम कर रहीं हैं। उन्होने कहा कि यदि कंगना रनावत ने इस देषद्रोही बयान के लिए देषवासियों से माफी नही मांगी तो कांगे्रस पार्टी उनके खिलाफ देषद्रोह का मुकदमा दायर करेंगी।

 

इस असवर पर प्रदेष कांगे्रस कमेटी के महामंत्री मथुरा दत्त जोषी ने कंगना रनावत के इस देषद्रोही बयान की कडे षब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि इस बयान के पीछे किसी साजिस की बॅॅू आ रही है। उन्होंने कहा कि कांगे्रस सदैव ’’सर्वधर्म संभाव’’ की बात करती है परन्तु कुछ लोग देष की सत्ता का दुरूपयोग कर देष को तोड़ने की बात कर रहे हैं उनका यह मसूंबा कभी भी साकार नही होगा।इस अवसर पर

मथुरादास जोशी अरुण शर्मा संदीप चमोली आयुष सेमवाल दिग्विजय सिंह कैलाश अग्रवाल संदीप चमोली प्रवीण त्यागी आयुष सेमवाल दिग्विजय चौहान नवीन रमोला अनिल चौहान अनिल रावत विजय कुमार गुप्ता अनिल उनियाल एताहात खान सौरव ममगई अमरजीत सिंह विशाल मौर्य पुनीत कुमार सूर्य प्रताप सिंह राणा,प्रकाश नेगी,संग्राम सिंह पुंडीर,अनिल बस्नेत,राजेंदर धवन,जितेंद्र नेगी,प्रमोद कपर्वन।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments