Homeअपराधअवैध अतिक्रमण के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही

अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही

संवादाता : विनय उनियाल,

देहरादून : 03/07/2025,

अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही

आगामी कांवड यात्रा के दृष्टिगत पुलिस तथा नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध की कार्यवाही

अस्थाई अतिक्रमण करने वालो के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 25 लोगों के चालान कर किया 12500/- रू0 का जुर्माना।

32 से अधिक स्थानों से हटाये गये अवैध अतिक्रमण

कोतवाली ऋषिकेश

आगामी कांवड यात्रा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कावड़ यात्रा मार्ग पर अवैध अतिक्रमण कर यातायात को बाधित करने वालों विरूद्ध अभियान चलाते हुए कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज 03-07-25 को कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत नटराज से श्यामपुर फाटक के बीच पुलिस तथा नगर निगत की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से सडक किनारे दुकानो के बाहर सामान लगाने/ रेहडी ठेली लगाकर यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। इस दौरान पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 25 लोगों का चालान करते हुए 12500 रू0 का जुर्माना किया गया। अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दौरान 32 से अधिक स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया, साथ ही सभी अतिक्रमणकारियों को भविष्य में इस प्रकार के व्यवहार की पुनरावृत्ति करने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु चेतावनी दी गयी।

अभियान लगातार जारी है।

अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही का विवरण:-

1- पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालानों की संख्या: 25
2- पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालान की धनराशि: 12500 रू0
3- 32 से अधिक स्थानो से हटाया गया अवैध अतिक्रमण

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments