13.5 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeअपराधमादक पदार्थों तथा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध...

मादक पदार्थों तथा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही





*अलग-अलग थाना क्षेत्रों से अवैध शराब तथा मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त 09 अभियुक्तो को दून पुलिस ने धर दबोचा*

 

*अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 06 पेटी अंग्रेजी/ देसी शराब, 37.4 ग्राम अवैध स्मैक तथा 252 ग्राम अवैध चरस बरामद*

 

*मादक पदार्थों के तस्करी में लिप्त व्यक्ति लगातार दून पुलिस के रडार पर हैं, ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है :- एसएसपी देहरादून*

 

*माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025* के विजन को साकार करने तथा जनपद को नशा मुक्त कर नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु *SSP देहरादून* द्वारा दिये गये है सख़्त निर्देश , इसी क्रम में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई का विवरण निम्नवत है।

 

*1- कोतवाली डोईवाला*

 

*26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ़्तार*

 

पुलिस द्वारा पुराना सौंग नदी पुल पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिग के दौरान अभियुक्त चपटू के कब्जे से 26 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। उक्त सन्दर्भ मे थाना डोईवाला पर *मु0अ0सं0-01/24 धारा 8/21 NDPS ACT बनाम चपटू उर्फ रमेश पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

 

*नाम पता अभियुक्त*

चपटू उर्फ रमेश पुत्र स्व0 दुर्गा प्रसाद निवासी केशवपुरी बस्ती, डोईवाला, उम्र 29 वर्ष

 

*2- थाना सहसपुर*

 

*11.4 ग्राम अवैध हेरोइन तथा 252 ग्राम चरस के साथ 02 नशा तस्कर गिरफ्तार।*

 

*प्रथम-* दिनांक 31-12-2023 को चेकिंग के दौरान सभावाला से एक व्यक्ति को *11.4 ग्राम अवैध हेरोइन* के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है !

 

*नाम पता अभियुक्त*

अकलीम पुत्र अली हसन निवासी ग्राम ढकी थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष

 

*द्वितीय-* दिनांक 31-12-2023 को चेकिंग के दौरान धर्मावाला से एक व्यक्ति को *252 ग्राम अवैध चरस* के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है !

 

*नाम पता अभियुक्त*

हैप्पी पुत्र इमरान निवासी ग्राम कुंज ग्रांट थाना विकास नगर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष

 

*3- कोतवाली पटेलनगर*

 

*120 पव्वे देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।*

 

दिनांक 31.12.2023 को लोहियानगर चौक तथा चन्द्रमणी शमशान घाट के सामने से 02 अभियुक्तगणो को 60-60 कुल 120 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया

 

*नाम पता अभियुक्त*

1-सुमित कुमार उर्फ छबिला पुत्र ओमप्रकाश निवासी ब्रहमपुरी लोहियानगर ,पटेलनगर

 

2-सजय साहनी पुत्र अर्जुन साहनी निवासी समस्तीपुर बिहार हाल पता-चन्द्रमणी पटेलनगर, देहरादून ।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments