Homeअपराधपौड़ी पुलिस ने साइबर ठगी में ठगे गए 4.16 लाख रुपये पीड़ित...

पौड़ी पुलिस ने साइबर ठगी में ठगे गए 4.16 लाख रुपये पीड़ित को लौटाए, युवक के चेहरे पर मुस्कान वापस लाई

संवादाता : विनय उनियाल,

पौड़ी पुलिस ने लोन जमा कराने के नाम पर युवक से ठगी गई 4,16,000/- रूपये की शत-प्रतिशत धनराशि पीड़ित के खाते में वापस लौटाकर, युवक के चेहरे पर लौटायी मुस्कान।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पीड़ितों के खातों में लौटाई जा रही साईबर ठगी की धनराशि।

साइबर ठगों द्वारा नये-नये विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाकर आमजन मानस को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है (जैसे सस्ता लोन दिलाने के नाम पर, फोन कॉल कर AI द्वारा आवाज बदलकर, पोर्टल के माध्यम से अच्छा फायदा दिलाने व ऑनलाइन सामान खरीदने, व्हाटसप पर लॉटरी, बिजली कनेक्शन काटने, टिकट बुकिंग कैंसिल कराने, होटल बुकिंग आदि के नाम पर) साथ ही ई-मेल, लिंक भेजकर एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों के लालच दिया जा रहा है, जिनमें से कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार होकर अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई गवा रहे हैं।

 

आधुनिक युग में हो रहे इस प्रकार के साइबर ठगी के प्रकरणों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा स्वयं संज्ञान लेकर जनपद की साइबर सेल को साइबर सम्बन्धी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में पीड़ित सुमित कुमार, निवासी- ध्रुवपुर कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढवाल द्वारा साइबर सेल कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें विश्वास में लेकर होम क्रेडिट फाइनेंस का लोन जमा कराने के नाम पर उनके साथ 4,16,000/- रूपये की ऑनलाईन साइबर ठगी की गयी है। इस पर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आवेदक के खाते में 4,16,000/- रूपये की शत प्रतिशत ठगी गयी धनराशि वापस करा दी गयी है, जो कि आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है। आवेदक द्वारा अपनी मेहनत की कमाई पाकर पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

पौड़ी पुलिस की आम जनमानस से साइबर धोखाधड़ी से बचने हेतु अपीलः-
किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें और बिल्कुल भी लालच में न आएं।
किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।
अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स आफर से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक ना करें।
अंजान QR Code स्कैन ना करें।
जागरूक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करें।

यदि कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें

पुलिस टीम

1. दीपक अरोरा (प्रभारी साईबर सैल)
2. मुख्य महिला आरक्षी विमला नेगी
3. मुख्य आरक्षी नरेन्द्र नेगी
4. मुख्य आरक्षी आशीष नेगी
5. आरक्षी अरविन्द राय
6. आरक्षी अमरजीत

spot_img

Most Popular

Recent Comments