22.2 C
Dehradun
Wednesday, November 20, 2024


Homeअपराधचोरी का लीसा चोरी छुपे बेचने का कर रहा था काम

चोरी का लीसा चोरी छुपे बेचने का कर रहा था काम





चोरी का लीसा चोरी छुपे बेचने का कर रहा था काम

SOG/काठगोदाम पुलिस की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार और कोशिश की नाकाम,

दीपावली पर्व के दृष्टिगत चल रही सघन चैकिंग के दौरान एसजी और काठगोदाम पुलिस ने 60 टिन अवैध लीसा (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपए) परिवहन करते हुए 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में दीपावली पर्व के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु की तथा बाहरी व्यक्तियों की चेकिंग हेतु सभी सर्किल/थाना/चौकी प्रभारियों को कुशल रणनीति के तहत सघन चैकिंग अभियान चलाए जाने हेतु व निर्देशित किया गया है। जिसके बाद से जनपद पुलिस अलर्ट मोड पर है, तथा लगातार चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है।
इसी क्रम में को प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी संजीत राठौर एवं काठगोदाम पुलिस टीम मय द्वारा चैकिंग के दौरान आइटीबीपी ट्रांजिट कैंप के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग के सामने नैनीताल रोड काठगोदाम से डूंगर सिंह सुरकाली पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम रथल पोस्ट अशु थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र 37 वर्ष को वाहन संख्या UK19 CA 1346 अशोका लीलेंड बड़ा दोस्त, में 60 टिन अवैध लीसा (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपए) परिवहन करने पर गिरफ्तार किया गया।

उक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या 114/2024 धारा 26/42 वन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया

डूंगर सिंह सुरकाली पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम रथल पोस्ट अशु थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र 37 वर्ष

60 टिन अवैध लीसा (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपए) परिवहन

पूछताछ में बताया
पुलिस द्वारा लीसे के कागजाद मांगे जाने पर अभियुक्त कोई वैध कागज नहीं दिखा पाया, बताया कि वह चोरी का लीसा लेकर आता है जिसे पुलभट्टा से आगे किसी व्यक्ति को बेचता है,पुलिस द्वारा इस संबंध में जांच की जा रही है, तथ्य सामने आने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

1 उ0नि0 संजीत राठौर
(प्रभारी SOG)
2 उ0नि0 मनोज कुमार
(चौकी प्रभारी खेड़ा)
3 कानि0 करतार सिंह
4 कानि0 संतोष सिंह
5 का0 राजेश बिष्ट





spot_img

Most Popular

Recent Comments