10.7 C
Dehradun
Saturday, January 24, 2026


Homeउत्तराखंड14 जून को प्रदेष कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित होनें वाली नव संकल्प...
spot_img

14 जून को प्रदेष कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित होनें वाली नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यषाला को लेकर विचार विमर्ष किया।

कांग्रेस पार्टी के उदयपुर नव संकल्प घोषणा के क्रियान्वयन पर चर्चा एवं योजना बनाने हेतु आयोजित नव संकल्प घोषणा क्रियान्वयन कार्यशाला की तैयारी बैठक प्रदेष कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में जिला कांग्रेस कमेटी पछवादून, जिला कांग्रेस कमेटी परवादून, देहरादून महानगर अध्यक्षगणों नें बैठक कर आगामी 14 जून को प्रदेष कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित होनें वाली नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यषाला को लेकर विचार विमर्ष किया।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद षर्मा नें कहा की जिला स्तरीय कार्यशाला में जिला/महानगर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री व कार्यकारणी के पदाधिकारी, जिले के सांसद, पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी2022, सभी ब्लॉक अध्यक्ष, सभी फ्रंटल संगठनों व विभागों के जिलाध्यक्ष, ब्लॉक व नगर अध्यक्ष एवं पांच पांच पदाधिकारी, जिले से आने वाले एआईसीसी व पीसीसी सदस्य भाग ले सकेंगे। जिला/महानगर अध्यक्ष इन कार्यक्रमों के संयोजक होंगे तथा वे अपने जनपद के किसी भी ऐसे नेता या कार्यकर्ता को जो कार्यशाला की दृष्टि से महत्वपूर्ण हो आमंत्रित कर सकेंगे।

उन्होनें यह भी बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर कंाग्रेस पार्टी द्वारा 9 अगस्त से 15 अगस्त तक ‘‘भारत जोडो’’ कार्यक्रम के तहत राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों में गोष्ठियां, सम्मेलन एवं तिरंगा यात्राओं के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम से जुडे सेनानियों एवं उनके परिजनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

इस दौरान जिला अध्यक्ष पछवादून संजय किषोर, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री लाल चंद षर्मा, जिला अध्यक्ष परवादून अष्वनी बहुगुणा, हरेन्द्र बेदी, अमन उज्जैनवाल आदी कांग्रेसजन मौजूद रहे।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments