15.5 C
Dehradun
Saturday, January 24, 2026


Homeअपराधफरार वारंटीयो के विरूद्व दून पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही
spot_img

फरार वारंटीयो के विरूद्व दून पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही

अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 10 वारंटी अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

मां0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारण्टो की शत प्रतिशत तामील किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को निर्देश निर्गत किये गये हैं। निर्गत निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा 10 वारंटी अभियुक्तो को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया ।

01 कोतवाली ऋषिकेश:-

03 वारंटियों को किया गिरफ्तार।

1- दीपक रयाल पुत्र चिन्तामणी रयाल निवासी खदरी खडकमाफ श्यामपुर ऋषिकेश उम्र 33 वर्ष सम्बंधित वाद सं0 1409/2019 धारा 499/500/501 भादवि
2- नीरज पोखरियाल पुत्र श्याम लाल पोखरियाल निवासी मंशादेवी, गुमानीवाला ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष, सम्बन्धित वा0 सं0 427/2021 धारा 379/411/34 भादवि
3- श्री सुनील भट्ट पुत्र स्व0 श्री प्रयाग दत्त भट्ट निवासी दृ म0न0- 445 गली न0 -06 आवास विकास कालोनी ऋषिकेश, सम्बन्धित वाद संख्या-61/2023 धारा दृ 125(3) द०प्र०स०

02: कोतवाली डोईवाला:-

05 वारण्टियो (04 पुरूष व 01 महिला) को किया गिरफ्तार ।

01- नरेश पुत्र स्व.श्री सकटूराम निवासी म0न0 106 खैरी रोड निकट शुगर मिल कॉलोनी कोतवाली डोईवाला देहरादून उम्र 52 वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या- 81/24, मा0कुटुम्ब न्यायालय विकासनगर
02- सविता शर्मा पत्नी श्री अनूप शर्मा निवासी प्राथमिक चिकित्सालय वाली गली रानीपोखरी देहरादून उम्र- 38 वर्ष सम्बन्धित वाद स0-368/2022 धारा-138 एनआई एक्ट, मा0न्या0 जेएम डोईवाला
03- मिथलेश पुत्र सियाराम निवासी केशवपुरी बस्ती कोतवाली डोईवाला देहरादून उम्र- 28 वर्ष सम्बन्धित वाद स0-459/19 धारा-457/380/411 भादवि, मा0न्या0 जेएम डोईवाला
04- अरूण पुत्र श्री नाथीराम निवासी महमूदपुर बढेडी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उम्र 26 वर्ष सम्बन्धित वाद स0-999/19 धारा-457/380/411 भादवि, मा0न्या0 जेएम डोईवाला
05- तेजपाल पुत्र स्व0श्री कुलवन्त सिंह निवासी केशवपुरी बस्ती कोतवाली डोईवाला देहरादून उम्र 30 वर्ष सम्बन्धित वाद स0-656/19 धारा- 379/411 भादवि, मा0न्या0 जेएम डोईवाला

03: थाना नेहरू कॉलोनी:

01 वारंटी को किया गिरफ्तार।

1- साहिल पुत्र लियाक़त निवासी नवादा थाना नेहरू कॉलोनी दे0दून उम्र- 23 वर्ष, वाद सं0: 05/ 2023, मु0अ0स0 397/2022, धारा – 354क भादवि व 7/8 पोक्सो अधि0

4- थाना सहसपुर

01 वारण्टी को किया गिरफ्तार

1- सूरज पुत्र भोपाल निवासी गंगोलीहाट, जनपद पिथौरागढ़ हाल निवासी शंकरपुर, सहसपुर, जनपद देहरादून उम्र – 32 वर्ष वाद संख्या – 966/2019 धारा 60 आबकारी अधिनियम मा0न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्र0क्षे0 ) विकासनगर देहरादून।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments