15.5 C
Dehradun
Saturday, January 24, 2026


Homeउत्तराखंडएक पहल सोसाइटी ने मकर संक्रांति के त्योहार को श्री राम कुष्ठ...
spot_img

एक पहल सोसाइटी ने मकर संक्रांति के त्योहार को श्री राम कुष्ठ आश्रम के साथ मनाया

एक पहल सोसाइटी ने धूमधाम के साथ उत्तराखंड के लोक पर्व उत्तरायणी, घुघुतिया त्यार, मकरैणी, और मकर संक्रांति के त्योहार को श्री राम कुष्ठ आश्रम, रेसकोर्स, देहरादून के साथ मनाया…सोसाइटी के अध्यक्ष अरूणा रावत ने बताया कि सोसाइटी आपसी सौहार्द के लिए समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम करती रहती है। हमारी उत्तराखंड संस्कृति में इस पर्व के दिन अन्न एवम वस्त्र के दान का बहुत महत्व है। एक पहल सोसाइटी ने अपनी संस्कृति की परम्परा के महत्त्व को आगे बढ़ाते हुए हुए कहा कि ये त्योहार हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और इसके महत्व को हमे अपनी आने वाली पीढ़ियों को बताना और समझना है इस क्रम में श्री राम कुष्ठ आश्रम के लोगो के साथ इस पर्व को मनाया एवम वहां पर उपस्थित परिवार को गर्म कपड़े और घर का राशन का सामान, अन्न आदि का दान दिया…वहां पर उपस्थित सभी लोगो के साथ इस पर्व की महत्ता पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर सुशील भट्ट, यशोदा,रेनू, रिंकी,सुनीता, संजय रावत, मोहन काण्डपाल, हिमांशु काण्डपाल,शांति, सुनीता आदि मौजूद रहे..



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments