19.5 C
Dehradun
Sunday, January 25, 2026


Homeउत्तराखंडमहानगर ऑटो यूनियन की आम सभा मे कार्यकारणी का चुनाव सम्पन्न
spot_img

महानगर ऑटो यूनियन की आम सभा मे कार्यकारणी का चुनाव सम्पन्न

सीटू से सम्बद्ध महानगर ऑटो यूनियन की आम सभा मे कार्यकारणी का चुनाव सम्पन्न हुआ इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि सीटू हमेशा वर्करों की समस्याओं पर संघर्ष करता है और श्रमिको को उनके अधिकारों की रक्षा करता है उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इन ऑटो चालकों का शोषण किया जा रहा है नित नई योजनाएं ला कर वर्करों को परेशान किया जाता है ।यूनियन जिसका विरोध करेगी इस अवसर पर आर.टी.ओ .की मनमानी पर रोक लगाने हेतु आंदोलन का फैसला लिया गया है ।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनिंदर सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार द्वारा नया आम.वी.एक्ट 2023 बना कर चालको को 7 वर्ष की जेल व दस लाख जुर्माने के प्राविधान का विरोध किया है जिसे इस अवसर पर नवनिर्वाचित महामन्त्री सहजाद द्वारा सभी को धन्यवाद दिया व संघर्ष के लिए तैयार रहने की बात कही ।
इस अवसर पर यूनियन का विधिवत चुनाव किया गया जिसमें सभी पदों पर सर्वसहमति से चुनाव किया गया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष मनिंदर सिंह बिष्ट , उपाध्यक्ष शाहनवाज (नानू) व अजय , महामन्त्री शहजाद , सचिव मुहमद मियां कोषाध्यक्ष नागेंद्र सेमवाल निर्वाचित हुए कार्यकारणी सदस्य संजीव , अमित , नोहर सिंह , प्रदीप तड़ियाल , मदस्सिर अहमद , जगतार सिंह चुने गए ।
इस अवसर वसीम अहमद ,विपिन कुमार ,जगतार सिंह ,विक्की सिंह ,कश्मीर सिंह ,गुलाब सिंह, शिवचरण, शिव कुमार , नागेश सिंह ,दुर्गा प्रसाद शर्मा ,केतन गुप्ता, संजीव कुमार, प्रमोद सिंह ,हरि ओम ,राकेश ,जसवंत सिंह ,अरविंद राजवीर जोशी ,श्यामवीर, विक्रम कुमार ,श्याम सिंह ,मनीष तिवारी , अवनीत सिंह ,सूरज ,मनोज , मोहसिन, तेजवंत सिंह ,सियाराम ,रमेश रावत ,देवेंद्र ,हाकिम सिंह ,श्याम सिंह रावत ,नीरज धीमान ,मोहन ,नाजिम फरमान , बालेन्द्र तोमर आदि बड़ी संख्या में ऑटो चालक उपस्तिथ थे ।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments