हर हर महादेव आदि अनादि पौरानिक स्वयंभु श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर जो की लगभग 6 हजार वर्ष पुराना है आज शिवलिंग के जली धारी के पास सिल्वर धातु से बाबा का शृंगार किया गया जिसमें श्री 108 महंत कृष्ण गिरी जी महाराज पुजारी भारत गिरी जी राजपाल गिरी जी रवी गिरी जी अजीत गिरी अजय गिरी लालचंद शर्मा जी दिवाकर भारत जोशी सब की गरिमाएं मैं अपस्थिति में शास्त्र विधि से विधि विधान से पूजा संपन्न कराया सबके लिए मंगल कामनाएं नारायण नारायण