6.2 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024


Homeउत्तर प्रदेशबढ़ती महंगाई पर लगा ब्रेक : यूपी में पेट्रोल-डीजल के दामों में...

बढ़ती महंगाई पर लगा ब्रेक : यूपी में पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी गिरावट, जाने नए रेट -*





उत्तर प्रदेश ,केंद्र सरकार की ने पेट्रोल 5 और डीजल पर 10 रुपये उत्पाद शुल्क कम कर दिए हैं। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद देश के बाकी राज्यों ने भी तेल की कीमतों में कटौती की घोषणा कर दी है। यूपी में भी पेट्रोल-डीज़ल के दामों में भारी गिरावट हुई है। जिससे आम जनता को काफी राहत मिली है, क्योंकि लोग काफी समय में तेल की कीमतों में कटौती को लेकर सरकार से आस लगाए बैठे थे जो अब जाकर पूरी हुई है।

 

*बढ़ती महंगाई पर लगा ब्रेक*

 

गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ सहित यूपी के सभी जिलों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया हैं। इससे लोगों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी हैं। लोग लंबे समय से महंगा पेट्रोल-डीजल खरीद रहें थें। बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने जैसे ही पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने का ऐलान किया। उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल को सस्ता कर दिया। इससे बढ़ती महंगाई पर ब्रेक लग गया हैं।

 

*ये हैं पेट्रोल-डीज़ल के नए रेट*

 

लखनऊ में पेट्रोल 95.28 और डीज़ल 86.80 रूपये प्रति लीटर, गोरखपुर में पेट्रोल 95.69 और डीजल 87.20 रुपये प्रति लीटर, मेरठ में पेट्रोल 95 और डीजल 86.52 रुपये प्रति लीटर, दिल्ली में पेट्रोल 103.97 और डीजल 86.67 रूपये प्रति लीटर, मुम्बई में पेट्रोल 109.98 और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर तो वहीं जयपुर में पेट्रोल 111.10 और डीजल 95.71 रुपये में बिक रहा है।

 

*SMS से जानिए पेट्रोल-डीजल का रेट*

 

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

 

*लोगों ने महंगाई को लेकर उठाए सवाल*

 

आपको बता दें कि ट्राइसिटी टुडे टीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 70 विधानसभा सीट का दौरा कर रही है। जहां पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों के मन में क्या विचार हैं, उनको लेकर बातचीत की जा रही है। लोगों से सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर “कौन जीतेगा यूपी”। इस सवाल का जवाब देते हुए 70 प्रतिशत लोगों ने महंगाई पर बातचीत की। प्रदेश की जनता का कहना है कि इस समय महंगाई काफी ज्यादा बढ़ गई है। पेट्रोल-डीजल और अन्य सामानों पर रेट बढ़ते जा रहे हैं। लोगों पर काफी जोर पड़ रहा है। इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments