9.2 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024


Homeदेश-विदेशटैक्‍सपेयर्स को दिवाली गिफ्ट! CBDT ने 91.30 लाख टैक्‍सपेयर्स को किया 1.12...

टैक्‍सपेयर्स को दिवाली गिफ्ट! CBDT ने 91.30 लाख टैक्‍सपेयर्स को किया 1.12 लाख करोड़ रुपये का टैक्‍स रिफंड*





केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष में अब तक टैक्‍सपेयर्स को 1.12 लाख करोड़ रुपये रिफंड किए. इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने बताया कि सीबीडीटी ने 1 अप्रैल 2021 से 1 नवंबर 2021 के बीच 91.30 लाख से ज्‍यादा करदाताओं को 1,12,489 करोड़ रुपये वापस किए. इसमें व्‍यक्ति आयकर के मामलों में 89,53,923 करदाताओं को 33,548 करोड़ रुपये वापस किए गए.

आकलन वर्ष 2021-22 के हैं 58.22 लाख रिफंड विभाग ने कहा कि कॉरपोरेट टैक्‍स के तहत 1,75,692 करदाताओं को 78,942 करोड़ रुपये रिफंड किए गए. टैक्‍सपेयर्स को लौटाई गई राशि में 11,086.89 करोड़ रुपये के 58.22 लाख रिफंड आकलन वर्ष 2021-22 के हैं. इससे पहले आयकर विभाग ने जानकारी दी थी कि 1 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच 10.83 लाख इनकम टैक्‍सपेयर्स का 12,038 करोड़ रुपये टैक्स रिफंड के तौर पर लौटाया गया है. इसके बाद भी काफी आयकरदाता टैक्स रिफंड का इंतजार कर रहे थे.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments