Homeउत्तर प्रदेशसमाधान दिवस में एसडीएम-सीओ ने सुनी फरियाद

समाधान दिवस में एसडीएम-सीओ ने सुनी फरियाद

सुल्तानपुर- समाधान दिवस के दौरान एसडीएम व सीओ ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। समाधान दिवस में आईं तीन शिकायतों में से मौके पर एक का निस्तारण कर दिया गया। एसडीएम ने शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।शनिवार को बल्दीराय थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम प्रवीण कुमार व सीओ सौरभ सावंत ने क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। दो राजस्व विभाग और एक पुलिस से संबंधित कुल तीन शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए,जिनमें से मौके पर एक का निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। एसडीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरतापूर्वक लें और प्राथमिकता के आधार पर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इसके अलावा एसडीएम ने थाना समाधान दिवस के रजिस्टर का अवलोकन कर पूर्व में प्राप्त हुई शिकायतों के निस्तारण की स्थिति को भी परखा। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान थानाध्यक्ष बल्दीराय आरबी सुमन,राजस्व निरीक्षक अब्दुल हमीद व सभी लेखपाल आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments