Homeउत्तर प्रदेशशिक्षामित्र ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी को दिया पत्र

शिक्षामित्र ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी को दिया पत्र

सुल्तानपुर- नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गाँधी को आज सुल्तानपुर एमपी/एमएलए कोर्ट में पेशी पर उपस्थित होने हेतु सुल्तानपुर आगमन के दौरान प्राथमिक शिक्षामित्र संगठन के ज़िला मीडिया प्रभारी अवधेश तिवारी ने शिक्षामित्रों की मूल भूत समस्याओं से संबंधित एक मार्मिक पत्र दिया। उक्त पत्र में नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गाँधी से शिक्षामित्रों को मिल रहे अल्प मानदेय को इस महंगाई के दौर में नाकाफी बताया और नेता प्रतिपक्ष से उक्त समस्या को सदन में रखने का आग्रह किया है। पत्र में अवधेश तिवारी ने लिखा है कि शिक्षामित्रों को अध्यापक पद पर समायोजित होने पर 40हज़ार वेतन 3वर्षों तक मिला था। परन्तु समायोजन निरस्त होने के बाद जुलाई 2017 से 10हज़ार रूपये मानदेय दिया जा रहा है जो कि इस महंगाई के समय में अत्यंत कम है। इसी कारण शिक्षामित्रों के सामने परिवार के भरण पोषण में बहुत समस्या आ रही है उनका जीवन यापन करना बहुत मुश्किल हो रहा है। इसी अल्प मानदेय के कारण लगभग 12 हज़ार शिक्षामित्र मानसिक अवसाद में जाकर उनकी मृत्यु हो चुकी है।पत्र में शिक्षामित्रों की समस्या सदन में रखकर नेता प्रतिपक्ष से सम्मान जनक मानदेय सरकार से दिलवाने हेतु मांग करने का आग्रह किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments