मेयर ने आंखें मूंदी
डांडा लखौंड (वार्ड 60) में हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित, पुरानी स्थल को समतल कर किया गया नवरोपण
देहरादून। उत्तराखंड की लोकसंस्कृति में विशेष स्थान रखने वाले हरेला पर्व के अवसर पर नगर निगम देहरादून के वार्ड संख्या 60 डांडा लखौंड में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया, बल्कि यह प्रकृति के साथ सामंजस्य और उत्तराखंडी परंपराओं के संरक्षण की एक प्रेरणादायक पहल भी रही।
विशेष बात यह रही कि इस वर्ष वृक्षारोपण उसी स्थल पर किया गया, जहाँ पिछले वर्ष भी पौधे रोपे गए थे। पहले की गई वृक्षारोपण स्थल को इस बार समतल (बरावर) कर पूरी तरह साफ-सुथरा बनाया गया और उसके बाद नई पौधों का रोपण किया गया। इस कार्य से यह संदेश गया कि वृक्षारोपण केवल एक प्रतीकात्मक गतिविधि न होकर निरंतर देखरेख और समर्पण का कार्य है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद, स्थानीय नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठनों के सदस्य और पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए — जिनमें फलदार, छायादार और औषधीय पौधे शामिल थे।
कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने पौधों की देखभाल का संकल्प लिया और “जय हरेला – जय वृक्षारोपण” के नारों के साथ पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।