12.9 C
Dehradun
Monday, December 1, 2025


Homeउत्तराखंडप्रथम श्वास फाउंडेशन, दून सिटीजन काउंसिल व श्री पृथ्वी नाथ महादेव मन्दिर...
spot_img

प्रथम श्वास फाउंडेशन, दून सिटीजन काउंसिल व श्री पृथ्वी नाथ महादेव मन्दिर सेवा दल ने लगाया रक्तदान शिविर

*63 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ।”*

*189 लोगों को मिलेगा जीवन दान*

देहरादून। प्रथम श्वास फाउंडेशन, सिटीजन काउंसिल व पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवा दल की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन रेसकोर्स स्तिथ अमरीक हाल में किया गया जहां पर 63 यूनिट ब्लड एकत्र कर 189 लोगों को जीवनदान मिला।
कार्यक्रम का उद्घाटन दून इंटरनेशनल स्कूल के ऑनर मिस्टर डीएस मान ब्रिगेडियर के जी बहल, डॉ बक्शी, श्वेता राय तलवार, सुनील अग्रवाल, जोगिंदर पुंडीर ,रविंद्र सिंह आनंद, डॉक्टर कृष्ण अवतार ,सोनिया आनंद , सिंधु गुप्ता , डॉ कौशिक, सतपाल जी, पूर्व विधायक राजकुमार , अशोक वर्मा , डॉ तृप्ति जुयाल सेमवाल , जैसल जी सुभाष जोशी , मोंटी कोहली जी ने दीप प्रज्वलन कर विधिवत आरंभ किया ।
कार्यक्रम के संयोजक अनामिका जिंदल व संजय गर्ग ने बताया कि यह शिविर स्वर्गीय अनुराग अग्रवाल जी को श्रद्धांजलि स्वरुप श्री गुरु राम राय हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया गया । शिविर में सभी रक्त वीरों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया वहीं यूपीएस कॉलेज के स्टूडेंट्स जो कि कार्यक्रम को वॉलिंटियर कर रहे थे उनको भी सम्मान स्वरूप सर्टिफिकेट फॉर गिफ्ट प्रदान किए गए । इस मौके पर शिविर में प्रिया गुलाटी ,मंजू ,भक्ति ,सुमन, बबीता ,इंदु ,रमा ,ऊषा, प्रवीण, नैंसी, अरुणा ,शशि, मोना ,नवीन, कान्हा ,विक्की ,अमित ,तुषार, अरुण ,दीपक ,अखिलेश ,रोशन राणा ,अंकुर ,प्रदीप ,रविंद्र ,गणेश प्रेम, दिनेश, हरी ,राजेंद्र ,रितु, दुग्गल, सुमित , बालक नाथ जी आदि मौजूद रहे। इन्हीं के साथ अमूल्य वर्मा ,मृत्युंजय ,आयुषी, अश्विन ,आर्यन सिंह ,अलीशा, अनुनय ,अनुज ,अमन ,आर्यन, भावेश ,अतिशय ,दिवांश ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहयोग किया



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments