13 C
Dehradun
Monday, January 26, 2026


Homeउत्तराखंडबलभद्र खलंगा विकास समिति द्वारा आयोजित भव्य ऐतिहासिक 48वाँ खलंगा मेला 2022...
spot_img

बलभद्र खलंगा विकास समिति द्वारा आयोजित भव्य ऐतिहासिक 48वाँ खलंगा मेला 2022 ” सागरताल नालापानी में संपन्न ।

बलभद्र खलंगा विकास समिति द्वारा आयोजित भव्य ऐतिहासिक 48वाँ खलंगा मेला 2022 ” सागरताल नालापानी में संपन्न हुआ । यह समिति विगत 47 वर्षों से सेनानायक बलभद्र थापा एवं उनके वीरों तथा वीरांगनाओं , जिन्होंने सन् 1814-16 में अति शक्तिशाली अंग्रेजी फौज के कई आक्रमणों को विफल कर उन्हें पराजय की धूल चटाई थी – उन वीरों की वीरता को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु प्रतिवर्ष यह मेला आयोजित किया जाता है। समिति की सचिव प्रभा शाह ने अवगत कराया कि–
रविवार दिनांक 27 नवम्बर 2022 को प्रात:7:00 बजे *खलंगा युद स्मारक सहस्त्रधारा रोड से बी०टी०डी०टी ० संस्था द्वारा — स्वच्छता जागरूकता हेतु खलंगा बहादुरी पदयात्रा (KHALANGA BRAVERY WALK)* प्रारंभ हुई और *खलंगा युद्ध कीर्ति स्तंभ नालापानी* में समाप्त हुई |
इस रैली का नेतृत्व दून युनिवर्सिटी की प्रो० सरगम मेहरा जी ने किया |

*48वाँ खलंगा मेला -2022 का शुभारंभ प्रात: 11:00 बजे हुआ |*
समिति की सचिव प्रभा शाह ने बताया कि समिति के अध्यक्ष कर्नल विक्रम सिंह थापा एवं गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापा एवं गणमान्य अतिथि गणों ने बलभद्र खलंगा युद्ध कीर्ति स्मारक में पुष्प चढ़ाकर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अध्यक्षजी एवं उपाध्यक्ष सुश्री बीनू गुरूंगजी ने मुख्य अतिथि माननीय श्री उमेश शर्मा काऊजी एवं सभी उपस्थित गणमान्य महानुभावजनों का मेले में आगमन पर हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया | प्रो० सरगम मेहरा ने आंग्ल- गोरखा युद्ध 1814-16 का संक्षिप्त इतिहास बताते हुए गोरखा फौज की वीरता , साहस एवं युद्ध निपुणता का उत्कृष्टता का विवरण दिया। इसी युद्ध में अदम्य वीरता के फलस्वरुप 24 अप्रैल 1815 को सुबाथु, हिमाचल प्रदेश तथा अल्मोड़ा उत्तराखंड में तीन गोरखा पलटनों की स्थापना हुई ।
गोरखा -हैट इस युद्ध की पहचान बन गई।
*सांस्‍कृतिक कार्यक्रम*
मेले में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए कलाकारों ने रंगारंग गोर्खाली , गढ़वाली एवं कुमाँऊनी सांस्कृतिक लोकनृत्यों एवं गीतों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया | कौसेली सांगितिक ग्रूप के कलाकारों, मनीषा आले, आशीष ठाकुर , देविन शाही , सुनीता क्षेत्री मधुर गीतों की प्रस्तुतियाँ दी | दूरदराज क्षेत्र नीतिमाणा से आये हीरामणी ग्रूप , टिहरी गढ़वाल के कलाकारों, गुराँस सांस्कृतिक कला केंद्र , छिद्दरवाला , मोहब्बेवाला, मोथरोवाला , राई समाज , गुरूंग समाज. मगर समाज , लिंबु समाज एवं वीर गोर्खा कल्याण समिति के कलाकारों ने अपनी सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया | कार्यक्रम का संचालन प्रभा शाह ,वाई०बी०थापा एवं शशिकांत शाही ने किया | मेले में अनेक प्रकार के व्यंजनों के स्टालो में भी लोगों ने गोरखा व्यंजनों का आनंद लिया। समिति की ओर से सभी के लिए भंडारे का आयोजन भी था। लाटरी के लकी ड्रा में विजेताओं ने आकर्षक ईनाम जीते |
समिति अध्यक्षजी ने सभीका आभार सहित धन्यवाद प्रकट किया |
इस मेले में समिति के मुख्य संरक्षक पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्टजी भी उपस्थित रहे|
समिति सलाहकार कर्नल सी०बी०थापा, पूर्व अध्‍यक्ष श्री रामसिंह थापा , कर्नल डी०एस०खड़का, दीपक कुमार बोहरा , शशिकांत शाही,सहसचिव विनित भूषाल, कानूनी सलाहकार एडवोकेट एल०बी०गुरूंग, नीरा थापा, सुनीता गुरूंग , ऊषा उनियाल, डी०एस०भंडारी, संजय थापा,अनिल थापा ,कुशल बोहरा, शेरजंग राना , विनोद गिरिरणवीर थापा, मनीलाल गिरि ,अशोक वल्लभ शर्मा , एवं सभा के शाखाध्यक्ष , गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहें |



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments