12.4 C
Dehradun
Monday, December 1, 2025


Homeउत्तराखंडमेरी माटी- मेरा देश, माटी को नमन-वीरों का वंदंन अभियान के अंतर्गत...
spot_img

मेरी माटी- मेरा देश, माटी को नमन-वीरों का वंदंन अभियान के अंतर्गत ग्राम पब्जागपुडा में पौधारोपण एंव स्वतंत्रा सेनानी की वीरागना को सम्मानित किया

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज दिनांक 10.08.2023 को मेरी माटी- मेरा देश, माटी को नमन-वीरों का वंदंन अभियान के अंतर्गत ग्राम पब्जागपुडा में पौधारोपण एंव स्वतंत्रा सेनानी की वीरागना को सम्मानित किया गया। पब्जागपुडा के प्रधान अरविंद सिंह द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में ग्रामवासियों द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया गया। इसके साथ ही शहीद स्वतंत्रता सेनानी शिवराज सिंह की वीरागंना सीता देवी को सम्मानित किया गया।

नेहरू युवा केन्द्र, रूद्रप्रयाग द्वारा शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान, रतूड़ा में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में पंच प्रण की शपथ ली गई। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम की महत्वता के बारे में बताया गया। एंव साथ ही अपने आस-पास के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के लिये प्रेरित किया गया।
इसी क्रम में रा0इ0का0, सिद्वसौड़ में मेरी माटी- मेरा देश, माटी को नमन-वीरों का वंदंन के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी उर्मिला राणा एंव सहायक प्रभारी ऋषि बहुगुणा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व सैनिक प्रताप सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सत्य सिंह पंवार एंव दशरथ सिंह कंडारी को सम्मानित किया गया एंव पंच प्रण की शपथ ली गई।
ग्राम पंचायत बरगाली, उषाड़ा, भिंगी में कार्यक्रम आयोजित किए गएए जिसमें ग्रामीणों द्वारा पंच प्रण शपथ एवं राष्ट्रगान का आयोजन किया गया तथा ग्रामीणों द्वारा इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए शपथ भी ली गई। ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत दानकोट के शहीद चित्रा लाल, शहीद भागचंद सिंह रावत, शहीद जय सिंह रावत तथा ग्राम पंचायत जुटाई में निर्माणाधीन अमृत सरोवर में श्शिला फलकमश् स्थापित किया गया, जिसमें शहीद भगवंत सिंह एवं गजपाल सिंह का नमन एवं वंदन किया गया तथा परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों ने पंचप्रण शपथ एवं राष्ट्रगान का आयोजन कर वसुधा वंदन एवं वीरों का वंदन पूर्ण आदर के साथ करते हुए समस्त ग्राम वासियों द्वारा राष्ट्र योगदान के लिए शपथ भी ली गई। इस अवसर पर पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए ग्राम वासियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
इसके साथ ही कार्यालय परिसर में जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल द्वारा सभी स्वंयसेवको के साथ पंच प्रण की शपथ ली गई एंव पूर्व सैनिक दिलबर सिंह खत्री को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लेखाकार एंव कार्यक्रम सहायक कविता जुगरान,, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विजय, राजेन्द्र, मयंक, सुमित एंव तनुज एंव अन्य सभी प्रतिभागी मौजूद रहे।
रा0इ0का0 फाटा, रा0इ0का0 भीरी, रा0इ0का0 चन्द्रनगर, रा0इ0का0 रतूड़ा में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें पंच प्रण की शपथ ली गई एंव साथ ही विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments