*निर्विवादित भर्ती परीक्षाओं सहायक अध्यापक (एल0टीO), कनिष्क सहायक, स्टेनो और रैंकर्स भर्ती में चयनित अभ्यर्थी विगत एक साल से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे है किंतु अभी तक उन्हें नियुक्ति प्राप्त नहीं हुई।*
*अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित अभ्यर्थी निरंतर आंदोलनरत है।*
**इस क्रम में आज दिनांक 20 दिसंबर 2022 को चयनित अभ्यर्थियों द्वारा अपनी नियुक्ति को मांग को लेकर परेड ग्राउंड से कैंडल मार्च निकाला गया।*
*चयनित अभ्यर्थियों*
*अंकित डंगवाल, विनय जमलोकि, हमजा, सुमित , गुडमोहन, मानसी, प्रीतम सिंह , महिपाल सिंह, सोनू जोशी, सविता , अमृता , किरन, विनीता , नेहा उपाध्याय, संगीता आदि ने कहा सरकार यदि तत्काल नियुक्ति प्रदान नहीं करती है तो सभी चयनित अभ्यर्थी अपने परिवारजनों के साथ राजधानी में भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।*



