उत्तराखंड के चमोली से लगे चीनी सीमा इलाके बाड़ाहोती में करीब 100 सैनिक देखे गए. अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स मे छपी खबर के अनुसार PLA सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल हुए और कुछ इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाने के बाद अपने इलाकों में लौट गए. इसमें एक पुल भी शामिल था जो कि चीनी सैनिकों के निशाने पर आया. चीन के सैनिकों की गतिविधियों की जानकारी लगते ही अधिकारी हरकत में आ गए. सीमा क्षेत्र में पड़ोसी देश की गतिविधियों को देखते हुए खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है.
हाल के कुछ सालों में बाड़ाहोती इलाका, प्रमुख फ्लैशप्वाइंट में शुमार नहीं रहा है हांलाकि यहां छोटी-मोटी घटनाएं जरूर रिपोर्ट की जाती रही हैं. 1962 के युद्ध से पहले चीन ने इसी इलाके में घुसपैठ को अंजाम दिया था. 1954 में पहली बार चीनी सैनिकों को इस इलाके में उपकरणों के साथ देखा गया. वहीं सरकार को इस बारे में कोई जानकारी नही है. सीएम धामी ने कहा कि हमारे पास ऐसी कोई सूचना नही है. घटना बीते 30 अगस्त की बताई जा रही है.