Homeदेश-विदेशभारत कनाडा विवाद के बीच UN मैं एस जयशंकर ने लगाई फटकार...

भारत कनाडा विवाद के बीच UN मैं एस जयशंकर ने लगाई फटकार राजनीतिक सहूलियत आतंकवाद पर

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जब से खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत पर आरोप लगाया है. मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध खटाई में पड़ गए हैं. ऐसे में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में कहा है कि राजनीति के लिए आतंकवाद को बढ़ावा देना गलत है. कनाडा ने भी संयुक्त राष्ट्र में जवाबी पलटवार में कहा है कि विदेशी ताकतों के दखल की वजह से लोकतंत्र खतरे में है
ट्रूडो के भारत पर आरोप के बाद से दोनों देशों के संबंध खराब होते जा रहे हैं. इस बीच विदेश मंत्री जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कनाडा का नाम लिए बगैर कहा कि अब वो दिन बीत चुके हैं, जब कुछ देश एजेंडा सेट करते थे जबकि दूसरे देश उसी पर चलने की उम्मीद करते थे. आज भी कुछ देश ऐसे हैं, जो एजेंडा सेट करते हैं लेकिन अब यह नहीं चल सकता. सियासी सहूलियत के लिए आतंकवाद, चरमपंथ और हिंसा पर एक्शन नहीं लेना चाहिए. अपनी सहूलियत के हिसाब से क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान और आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं हो सकता. अभी भी कुछ देश ऐसे हैं, जो एक तय एजेंडे पर काम करते हैं लेकिन ऐसा हमेशा नहीं चल सकता और इसके खिलाफ आवाज उठाई जानी चाहिए. जब वास्तविकता, बयानबाजी से कोसों दूर हो जाती है तो हमारे भीतर इसके खिलाफ आवाज उठाने का साहस होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि भारत ने विभिन्न साझेदारों के साथ सहयोग को बढ़ावा देना चाहता है. अब हम गुटनिरपेक्षता के युग से अब विश्व मित्र के रूप में विकसित हो गए है. यह क्वाड के विकास और ब्रिक्स समूह के विस्तार से झलकता है. हम परंपराओं और तकनीक दोनों को आत्मविश्वास के साथ एक साथ पेश करते हैं. यही तालमेल आज भारत को परिभाषित करता है. यही भारत है. कनाडा से लेकर चीन और पाकिस्तान तक पर निशाना साधा. उन्होंने क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने की हिदायत से चीन को फटकार लगाई है
निज्जर की हत्या के आरोप लगने के बाद से भारत ने कनाडा को लेकर सख्त रुख अख्तियार किया है. भारत की इस सख्ती का भी अब असर दिखने लगा है, जहां पहले कनाडा में भारत के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को खुली छूट मिलती थी. सैकड़ों लोग जुटते थे लेकिन अब यह तस्वीर बदलती दिख रही है. कनाडा में सोमवार को खालिस्तानी समर्थकों का प्रदर्शन फीका रहा भारतीय कॉन्सुलेट के बाहर इन प्रदर्शनों में मुट्ठीभर लोग ही जुट पाए कनाडा में भारत विरोधी प्रदर्शनों से लेकर कथित जनमत संग्रह तक में अधिकततर भारतीय सिखों की भीड़ तरह-तरह के हथकड़ों से जुटती है. कनाडा में खालिस्तान के समर्थन में भीड़ जुटाने के लिए पंजाब से कनाडा तक अपराधियों, तस्करों, गैंगस्टर्स और आतंकवादियों का पूरा नेटवर्क मिलकर काम करता है.

खालिस्तान समर्थक गैंग दो स्तर पर समर्थन जुटाने की कोशिश करते हैं. एक तो भारत से कनाडा जाने की चाहत रखने वाले नौजवानों पर इनकी नजर होती है, जिनका ये वीजा बनवाते हैं, उन्हें कनाडा बुलाते हैं, नौकरी खोजने और दिलाने में उनकी मदद करते हैं और फिर खालिस्तान के नाम पर चल रहे तरह-तरह के अवैध धंधे में शामिल कर लेते हैं. गौर करने वाली बात ये है कि पंजाब के सिमरनजीत सिंह मान जैसे लोकसभा सांसद ऐसे लोगों को 35 हजार रुपये लेकर राजनीतिक शरण दिलवाते हैं
भारत ने जहां एक तरफ संयुक्त राष्ट्र में कनाडा को बेनकाब किया है. वहीं, दूसरी तरफ अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट ने उन्हें कटघरे में खड़ा कर दिया है. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीद की मौजूदगी के बावजूद तीन महीने तक कनाडा पुलिस ने एक संदिग्ध तक को गिरफ्तार नहीं किया है. चार्जशीट फाइल करना तो बहुत दूर की बात है. चश्मदीदों के बयान के हवाले से वॉशिंगटन पोस्ट ने हैरान करने वाली जानकारी दी है कि निज्जर की हत्या करने आए हमलावर सिख वेशभूषा में थे.

अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक 18 जून की शाम निज्जर गुरुद्वारे से अपनी ग्रे रंग की पिकअप कार लेकर बाहर की ओर निकल रहा था। इसी दौरान सफेद रंग की सेडान पहले उसके साथ-साथ चलती है और फिर पार्किंग के बाहर निकलने से पहले ही आगे आकर उसका रास्ता रोक लेती है. फिर हुड वाले दो नकाबपोश निज्जर के ट्रक के पास आते हैं. उस पर अंधाधुंध गोलियां चलाते हैं. करीब 50 गोलियां चलाई गई जिनमें से 34 निज्जर को लगी. चौंकाने वाला खुलासा ये है कि हमलावर सिख लिबास में थे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments