Homeदेश-विदेशइनका बचकाना व्यवहार सेना का मनोबल गिरा रहा था" — प्रधानमंत्री मोदी...

इनका बचकाना व्यवहार सेना का मनोबल गिरा रहा था” — प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष पर तीखा प्रहार

नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों का चिचोरापन (बचकाना व्यवहार) देश की सेना के मनोबल को प्रभावित कर रहा था। उन्होंने कहा कि जब हमारे जवान सीमाओं पर साहस और समर्पण से देश की रक्षा कर रहे हों, तब राजनीतिक स्वार्थ के लिए दिए गए गैरजिम्मेदार बयान न केवल सेना का अपमान हैं, बल्कि देश की सुरक्षा के लिए भी खतरनाक संकेत हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह टिप्पणी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर हुई बहस के दौरान की, जहाँ उन्होंने इस सैन्य कार्रवाई को भारत की आतंकवाद के प्रति ‘ज़ीरो टॉलरेंस नीति’ का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि सेना ने जो शौर्य दिखाया है, उस पर सवाल उठाने वाले लोग जनभावनाओं और राष्ट्रीय हितों की अवहेलना कर रहे हैं।

मोदी ने विपक्ष को स्पष्ट शब्दों में चेताते हुए कहा, “हम राजनीति में भले ही मतभेद रखें, लेकिन सेना और सुरक्षा बलों के मनोबल के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए।”

प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद सदन में कुछ देर के लिए गर्मा-गर्मी का माहौल रहा, लेकिन सरकार ने स्पष्ट किया कि सेना के सम्मान और सुरक्षा नीति पर कोई राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments