22.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तर प्रदेशसातवें और अंतिम चरण के रण में योगी सरकार के 6 मंत्रियों...

सातवें और अंतिम चरण के रण में योगी सरकार के 6 मंत्रियों की साख लगी दांव पर,वाराणसी हैं सबसे अहम





लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के रण का चुनाव प्रचार का शोरगुल शनिवार की शाम बंद जाएगा।अंतिम चरण के रण में योगी सरकार के छह मंत्रियों की साख दांव पर है।इसमें छह वर्तमान मंत्रियों में एक कैबिनेट,दो राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और तीन राज्य मंत्री स्तर के हैं।तीन मौजूदा मंत्री तो वाराणसी की विभिन्न सीटों पर दोबारा से चुनावी रण ताल ठोक रहे हैं।

 

योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर वाराणसी की शिवपुर विधानसभा सीट से फिर चुनावी रण में ताल ठोक रहे हैं।

 

स्टांप एवं निबंधन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल वाराणसी उत्तर से चुनावी रण में ताल ठोक रहे हैं।

 

पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी वाराणसी दक्षिण से चुनावी रण में ताल ठोक रहे हैं।

 

आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश यादव जौनपुर, ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल मीरजापुर की मड़िहान सीट से चुनावी रण में ताल ठोक रहे हैं।

 

वन एवं पर्यावरण मंत्री रहे दारा सिंह चौहान विधान सभा चुनाव की घोषणा के बाद सपा में शामिल हो चुके हैं।दारा सिंह चौहान मऊ की घोसी सीट से चुनावी रण में ताल ठोक रहे हैं।

 

*सातवें और अंतिम चरण के रण में 9 जिलों के नाम*

 

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के रण के लिए 7 मार्च को 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान कराना तय किया है। 54 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा।

 

इन विधानसभा सीटों पर चुनावी रण होगा। 343-अतरौलिया, 344-गोपालपुर, 345-सगड़ी, 346-मुबारकपुर, 347-आज़मगढ़, 348-निज़ामाबाद, 349-फूलपुर-पवई, 350-दीदारगंज, 351-लालगंज (सुरक्षित), 352-मेहनगर (सुरक्षित), 353-मधुबन, 354-घोसी, 355-मुहम्मदाबाद-गोहना (सुरक्षित), 356-मऊ, 364-बदलापुर, 365-शाहगंज, 366-जौनपुर, 367-मल्हनी, 368-मुंगरा बादशाहपुर, 369-मछलीशहर (सुरक्षित), 370-मड़ियाहू, 371-जफराबाद, 372-केराकत (सुरक्षित), 373-जखनियां (सुरक्षित), 374-सैदपुर (सुरक्षित), 375-गाजीपुर, 376-जंगीपुर, 377-जहूराबाद, 378-मोहम्मदाबाद, 379-जमानिया, 380-मुगलसराय, 381-सकलडीहा, 382-सैयदराजा, 383-चकिया (सुरक्षित), 384-पिण्ड्रा, 385-अजगरा (सुरक्षित), 386-शिवपुर, 387-रोहनिया, 388-वाराणसी उत्तर, 389-वाराणसी दक्षिण, 390-वाराणसी कैन्टोनमेंट, 391-सेवापुरी, 392-भदोही, 393-ज्ञानपुर, 394-औराई (सुरक्षित), 395-छानबे (सुरक्षित), 396-मिर्जापुर, 397-मझवां, 398-चुनार, 399-मड़िहान, 400-घोरावल, 401-राबट्र्सगंज, 402-ओबरा (सुरक्षित) एवं 403-दुद्धी (सुरक्षित) विधानसभा सीट हैं।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments