Homeपंजाबनिहंग प्रमुख का दावा- सिंघु बॉर्डर छोड़ने के लिए हुई रुपयों की...

निहंग प्रमुख का दावा- सिंघु बॉर्डर छोड़ने के लिए हुई रुपयों की पेशकश, तोमर की कथित तस्वीर से मचा बवाल*

 

सिंघु बॉर्डर पर हुई बर्बर हत्या के बाद निहंग समूह चर्चा में है. अब समूह के प्रमुख बाबा अमन सिंह की एक कथित तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर भी नजर आ रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बाबा ने आरोप लगाए हैं कि सरकार ने उन्हें धरनास्थल छोड़कर जाने के लिए रुपयों की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया. इस पर पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि तस्वीर ने लोगों के दिमाग में शक पैदा कर दिया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जिस तस्वीर पर हंगामा मचा है, उसमें कृषि मंत्री तोमर, बाबा अमन सिंह, पंजाब पुलिस के अधिकारी गुरमीत सिंह पिंकी नजर आ रहे हैं. पिंकी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया और उन्हें हत्या के मामले में दोषी भी ठहराया गया था. इस तस्वीर में भारतीय जनता पार्टी के नेता हरविंदर गरेवाल भी नजर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि फोटो करीब 2 महीने पुरानी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर पर हुई दलित सिख की लिंचिंग के मामले में अमन सिंह के समूह का सदस्य मुख्य आरोपी है. सिंह ने भी घटना के बाद दिए बयान में हत्या को सही ठहराया था. अमन सिंह ने कथित रूप से कहा, मुझे किसान विरोध प्रदर्शन स्थल छोड़कर जाने के लिए 10 लाख रुपयों की पेशकश की गई थी. मेरे संगठन को भी 1 लाख रुपये की पेशकश हुई थी, लेकिन हम खरीदे नहीं जा सके. उन्होंने कहा कि इस बात का फैसला 27 अक्टूबर को होगा कि निहंग सिंघु बॉर्डर पर रुकेंगे या नहीं. हालांकि, इस पर कृषि मंत्रालय ने प्रतिक्रिया नहीं दी है.

अखबार से बातचीत में गुरमीत सिंह ने कहा, यह सच है कि मैं बाबा अमन को जानता हूं और हम अगस्त में मंत्री के घर गए थे, लेकिन मुलाकात का मकसद अलग था. मैं कुछ निजी काम से गया था. निहंग प्रमुख कृषि बिलों पर बात कर रहे थे. लेकिन मेरे सामने उन्हें रुपयों की कोई पेशकश नहीं की गई. मुझे नहीं पता कि उनके और तोमर के बीच क्या हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments