11.3 C
Dehradun
Saturday, January 24, 2026


Homeउत्तराखंडदुःखद : दंपत्ति की सामूहिक आत्महत्या से सनसनी
spot_img

दुःखद : दंपत्ति की सामूहिक आत्महत्या से सनसनी

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

हल्दूचौड़ मुख्य बाजार क्षेत्र से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी दुमका ट्रेडर्स के स्वामी रमेश दुमका (65 वर्ष) और उनकी पत्नी कमला दुमका (50 वर्ष) ने मंगलवार देर रात अपने घर के प्रथम तल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह जब स्वजनों ने कमरों का दरवाज़ा खोला तो दोनों अलग-अलग कमरों में पंखे से लटके पाए गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई।

बताया जा रहा है कि रमेश दुमका लंबे समय से आर्थिक तंगी और भारी कर्ज के दबाव से मानसिक रूप से बेहद परेशान थे। आशंका है कि इसी तनाव के चलते दंपत्ति ने यह चरम कदम उठाया होगा। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही परिस्थिति स्पष्ट की जाएगी।

घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, स्थानीय व्यापारी संगठन और परिचितों में शोक की लहर है। दुमका दंपत्ति अपनी सरलता और सौम्य स्वभाव के लिए क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे। घर में मातम पसरा है और परिजन बदहवास हालत में हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस का कहना है “आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। आर्थिक दबाव प्राथमिक कारण प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच जारी होगी।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments