15.5 C
Dehradun
Saturday, January 24, 2026


Homeअपराधनैनीताल जिले के गेठिया नामक स्थान से दो शवों को एसडीआरएफ उत्तराखंड...
spot_img

नैनीताल जिले के गेठिया नामक स्थान से दो शवों को एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया बरामद।

आज दिनांक 02 जुलाई 2022 को आपदा प्रबंधन नैनीताल द्वारा SDRF टीम को अवगत कराया कि गेठिया नामक स्थान पर खाई में एक शव दिखाई दे रहा है।

 

उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट नैनीताल से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

 

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत गहरी खाई में उतरकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया । सर्चिंग के दौरान घटनास्थल पर 02 शव व एक बाइक दिखाई दी गई। जिससे पता चला कि पूर्व में कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुई है।

 

उक्त घटना 26 जून 2022 की थी, जब रूद्रपुर के ट्रांजिट कैंप स्थित राजा कालोनी से दो भाई हल्द्वानी खालसा इंटर कालेज में फार्मेसी की परीक्षा देने आए थे। रास्ते में बाइक के अनियंत्रित होने से बाइक खाई में गिर गई जिससे दोनों भाइयों की मृत्यु हो गई थी।

 

एसडीआरएफ टीम द्वारा दोनो युवकों के शवों को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

 

मृतकों के नाम :-

 

01. राजकुमार पुत्र श्री उन्नति देव प्रसाद उम्र 23 वर्ष निवासी ट्रांजिट कैंप रूद्रपुर।

02. रामलखन पुत्र श्री उन्नति देव प्रसाद उम्र 19 वर्ष निवासी ट्रांजिट कैंप रूद्रपुर।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments