11.2 C
Dehradun
Sunday, January 25, 2026


Homeउत्तराखंडआपदा प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ द्वारा युद्धस्तर पर किया जा रहा सर्च...
spot_img

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ द्वारा युद्धस्तर पर किया जा रहा सर्च ऑपरेशन

*
उत्तराखण्ड राज्य में आई आपदा के उपरान्त आपदा प्रभावित क्षेत्रों में SDRF द्वारा युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है । अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी USDMA/पुलिस उप महानिरीक्षक SDRF रिद्धिम अग्रवाल के दिशा निर्देशन व सेनानायक SDRF, मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में रेस्क्यू टीमों द्वारा रात दिन एक कर सर्च एन्ड रेस्क्यू ऑपरेशन को कुशलता से अंजाम दिया जा रहा है। आपदा से सबसे ज़्यादा प्रभावित मालदेवता क्षेत्र में SDRF द्वारा “ट्रिपल आपरेशन” चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत , मालदेवता क्षेत्र से सांग नदी क्षेत्र में जहां एक ओर SDRF रेस्क्यू टीम पैदल सर्चिंग कर रही है, वहीं दूसरी ओर नदी के दोनों ओर डॉग स्क्वाड द्वारा गहन सर्चिंग की जा रही है। वही तीसरी ओर SDRF की विशेषज्ञ फ्लड रेस्क्यू टीम द्वारा राफ्ट के माध्मय से मालदेवता से हरिद्वार तक सर्चिंग की जा रही है।

SDRF के इस सक्रियता से आज जहाँ SDRF डॉग स्क्वाड टीम द्वारा दिनाँक 23 अगस्त 2022 को जनपद देहरादून ,सोडा सरुली क्षेत्र मे पुल के नीचे से एक मानव अंग (हाथ- कलाई से कटा हुआ) बरामद किया, जनपद टिहरी गढ़वाल में गवाड़ गांव में भी एक शव(श्रीमती मगन देवी) व ग्राम गोदी कोठार में एक शव (श्रीमती बचनी देवी)बरामद किया गया। वहीं आपदा प्रभावित सरखेत ग्राम से आज तीन शव बरामद किए गए है।

SDRF द्वारा आपदा की इस घड़ी में सच्चे कर्मवीरों की भांति आपदा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।

 

*दिनांक 24.8.2022
विगत 24 घंटो मे Sdrf द्वारा किया गया रेस्क्यू कार्य।*

1 एसडीआरएफ टीम द्वारा दिनाँक 20 अगस्त 2022 से लगातार ग्वाड़ गाँव में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कल टीम द्वारा एक शव बरामद किया गया था व आज सर्चिंग जारी है।

2 एसडीआरएफ टीम द्वारा दिनाँक 20 अगस्त 2022 से लगातार सरखेत क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।आज टीम द्वारा सरखेत से तीन शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया । शेष की सर्चिंग जारी है।
(शवों की पहचान निम्नानुसार हुई है।
1.श्री राजेंद्र सिंह राणा पुत्र श्री रणजीत सिंह राणा आयु 40 वर्ष, निवासी जैंदवाड़ी टिहरी गढ़वाल
2.श्री सुरेंद्र सिंह पुत्र श्री बीर सिंह आयु 45 वर्ष निवासी टिहरी गढ़वाल
3. विशाल पुत्र श्री रमेश आयु 15 वर्ष निवासी भैंसवाड़ा ।)

 

3 एसडीआरएफ डॉग स्क्वाड टीम द्वारा मालदेवता क्षेत्र व सौडा सरुली में पुनः सर्चिंग की गई । सर्चिंग रिपोर्ट शून्य रही।

4 एसडीआरएफ फ्लड रेस्क्यू टीम द्वारा सौडा सरुली क्षेत्र मे सर्चिंग की जा रही है।

5 जनपद चमोली पोस्ट बद्रीनाथ द्वारा श्री बद्रीनाथ मंदिर के पीछे पहाड़ी से गिरकर घायल हुए एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया।

6 जनपद टिहरी गढ़वाल में बादल फटने की सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट घनसाली द्वारा चिरबटिया व थार्थी क्षेत्र में सर्चिंग की गई। कोई जनहानि नही हुई है।

7 जनपद हरिद्वार में एसडीआरएफ द्वारा सुल्तानपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति के नदी में बहने की सूचना पर सर्चिंग की गई।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments