युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया एनिमल फूड चेन उत्तराखंड संस्था के साथ मिलकर कर रहे सेवा कार्य
देहरादून I जीवो पर दया करो, उन्हें भूखा न रहने दो, को अपना लक्ष्य बनाकर कैंट विधानसभा क्षेत्र में एनिमल फूड चेन उत्तराखंड संस्था द्वारा युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया के साथ मिलकर संयुक्त रुप से जीवो को जगह-जगह जाकर खाना खिलाने का काम किया जा रहा है, इसके लिए कैंट विधानसभा क्षेत्र मैं घर-घर जाकर घर का बचा हुआ भोजन एकत्रित किया जाता है और वह बचा हुआ भोजन जीवो को खिलाया जा रहा है ,ताकि कोई भी जीव भूखा ना रहे I जीवो को खाना खिलाने के लिए ई-रिक्शा संचालित है जो कि प्रत्येक दिन घर-घर जाता है और बचा हुआ खाना एकत्रित करता है I इस पुण्य के कार्य में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री वैभव वालिया काफी समय से सेवा कार्य जीवो के लिए कर रहे हैं, जो कि एक बड़ा सराहनीय तथा पुण्य का कार्य हैI क्षेत्र के लोग भी संस्था तथा श्री वैभव वालिया के इस कार्य की सराहना व प्रशंसा कर रहे हैं I
वैभव वालिया ने कहा कि एनिमल फूड चेन संस्था के साथ साझा रूप में वे भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से यह सराहनीय कार्य कर रहे हैं और इसमें क्षेत्रवासियों का सहयोग बढ़-चढ़कर उनको मिल रहा है I उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में और भी स्थानों पर इस तरह के कार्य जीवो को भूख से बचाए रखने के लिए किए जा सके I उनका कहना है कि कैंट विधानसभा क्षेत्र के कई घरों में अब तक फूड बिन रखें जा चुके हैं और यह सिलसिला जारी रखा जाएगा I उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन इन फूड बिन से घर घर जाकर एनिमल फूड चैन उत्तराखंड संस्था द्वारा संचालित हो रहे ई-रिक्शा द्वारा बचा हुआ खाना एकत्रित किया जाता है तथा सड़क पर घूमते हुए जीवो को वह भोजन संस्था खिला रही है I श्री वैभव वालिया कहते हैं कि उनकी संस्था के साथ साझा पहल का यह सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा और किसी भी जीव/जानवर को भूखा नहीं रहने दिया जाएगाI
संस्था के संस्थापक जतिन ने कहा कि एनिमल फूड चैन द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी जीव भूखा नहीं रहे I उन्होंने कहा कि जीव जानवर अपनी जुबान से कुछ कह नहीं सकते , लेकिन हमें उनका ध्यान रखना आवश्यक है I



