मालदेवता में नदी किनारे बसे लोगों को दान उत्सव के स्वरूप टीम शशांक ने 50 परिवारों को सर्दियों के कपड़े दान किए । टीम लीडर शशांक सिंह ने बच्चों को शिक्षा के बारे में जागरूक कर विद्यालय में प्रवेष करवाने एवम जरूरी सामान मुहैया कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर टीम शशांक के सक्षम,युवराज,सौरभ, प्राची,सुरक्षा,शिल्पा,आयुष,श्रद्धा,कोमल,स्मृति,राहुल,विदित, प्रिंस,अभय आदि ने अपना सहयोग दिया। इन युवाओं की टीम का लक्ष्य समाज में एक बदलाव और समाज सेवा करके लोगो की मदद करना है जिस पर ये सभी लगातार अग्रसर हैं।



