10.7 C
Dehradun
Saturday, January 24, 2026


Homeअपराध11 वर्षोे फरार चल रहा 05 हजार का ईनामी अभियुक्त आया दून...
spot_img

11 वर्षोे फरार चल रहा 05 हजार का ईनामी अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में

अभियुक्त को पुलिस ने प्रेमनगर क्षेत्र से किया गिरफ्तार

अभियुक्त के विरूद्व वर्ष 2006 में कैंट थाने में हिट एंड रन का अभियोग हुआ था पंजीकृत

मा0 न्यायालय में विचारण के दौरान अभियुक्त मा0 न्यायालय के समक्ष पेश न होकर वर्ष 2013 से लगातार चल रहा था फरार

लगातार फरार चलने पर अभियुक्त के विरूद्व मा0 न्यायालय द्वारा जारी किया गया था स्थाई वारण्ट

अभियुक्त की गिरफ्तारी पर एसएसपी देहरादून द्वारा रू0 05 हजार का इनाम किया गया था घोषित

थाना कैन्ट

वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से वांछित/इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों पर टीमें गठित कर प्रभावी कार्यावाही करने के निर्देश दिये गये है।

इसी क्रम में कोतवाली केन्ट में पंजीकृत हिट एंड रन के मामले में पंजीकृत मु0अ0स0- 204/06 धारा 279,338,427,304ए भादवि, जिसमें अभियुक्त नन्द वीर उर्फ मिथुन, जो अभियोग के विचारण के दौरान मा0 न्यायालय के समक्ष पेश न होकर वर्ष 2013 से लगातार फरार चल रहा था, जिस पर मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त के विरूद्व स्थाई वारण्ट जारी किया गया था। अभियुक्त के लगातार फरार चलने पर एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त पर 05 हजार रु० का ईनाम घोषित किया गया था।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी/पतारसी तथा सर्विलांस के माध्यम से जानकारियां एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर आज दिनांक 11/03/2025 को अभियुक्त नन्द वीर उर्फ मिथुन को झाझरा क्षेत्र में सुभारती अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया।

नाम/पता अभियुक्त :-

नन्द वीर उर्फ मिथुन पुत्र स्व0 नत्थुराम निवासी-32, हाईडिल कालोनी, ढकरानी, विकासनगर, देहरादून

पुलिस टीम :-

01- अ0उ0नि0 महेन्द्र सिंह नेगी
02- कानि0 संजीत कुमार
03- कानि0 देवेन्द्र कुमार



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments