11.3 C
Dehradun
Monday, December 1, 2025


Homeउत्तराखंडरिवर बैंक पुल रेस्टोरेंट एण्ड होटल देहरादून में "मंत्रम संस्था" की ...
spot_img

रिवर बैंक पुल रेस्टोरेंट एण्ड होटल देहरादून में “मंत्रम संस्था” की प्रथम वार्षिक आम बैठक संपन्न

रिवर बैंक पुल रेस्टोरेंट एण्ड होटल देहरादून में “मंत्रम संस्था” की प्रथम वार्षिक आम बैठक संपन्न हुई. बैठक की शुरुवात में अध्यक्ष मधुसूदन जोशी ने सदस्यों का स्वागत किया एवं संस्था के उद्‌देश्यों से परिचित कराया। उन्होने कहा कि मंत्रम संस्था एक गैर राजनैतिक संस्था है जो देश व समाज के हित में कार्य करती है।

सचिव नवीन चन्द्र जोशी ने सदस्यों को क्रियाकलाप से परिचित कराया तथा पूर्व में हुई बैठकों का विवरण प्रस्तुत किया उन्होने बताया कि संस्था द्वारा तननीकि विश्वविद्यालय एवं श्री गुरु राम राय महाविद्यालय में वृक्षारोषण का कार्य किया गया एवं उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में 2 अक्टूबर को परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें कि सदस्यों द्वारा बढ चढकर भाग लिया गया, इसके उपरांत कोषाध्यक्ष कुमुद उपाध्याय द्वारा आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया।
द्वितीय सत्र में सदस्यों द्वारा संस्था के कार्य क्षेत्र को बढाये जाने पर जोर दिया, यह भी निश्चित किया गया कि फरवरी माह में “बढ़ता उत्तराखंड बदलाता उत्तराखंड “के नाम से एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में अध्यक्ष मधुसूदन जोशी, सचिव नवीन चन्द्र जोशी, कोषाध्यक्ष- कुमुद उपाध्याय, अंकित जोशी, बलवंत सिंह टंगडिया, कुलदीप पंत, तिलक राज गुप्ता,विकास राणा आदि लोग मौजुद रहें।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments