15.4 C
Dehradun
Sunday, January 25, 2026


Homeउत्तर प्रदेशअमहट गोराबारिक गांव में अजगर निकलने से मचा हड़कंप
spot_img

अमहट गोराबारिक गांव में अजगर निकलने से मचा हड़कंप

ग्रामीण वन विभाग अधिकारी को फोन कर कर परेशान हो चुके हैं नहीं रिसीव हुआ किसी भी अधिकारी का फोन

 

ग्रामीणों ने कैसे कैसे अजगर सांप को बोरे में पकड़ा

ग्रामीणों का कहना लोग अजगर को पक़डने के बाद अभी भी दहशत में हैं।

 

 

अमहट गोराबारिक गांव में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. अजगर को यूं खुले में देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए. उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को फोन पर देनी चाहिए मगर किसी भी अधिकारी का नहीं उठा फोन

बताया जा रहा है कि लखनऊ रोड पर गौशाला के पीछे यह अजगर दिखाई दिया धूप सेंकने शायद निकला था इसी बीच किसी व्यक्ति की नजर अजगर पर पड़ी उस व्यक्ति ने लोगों को इकट्ठा किया कैसे-कैसे करके लोग उस अजगर सांप को बोरे में भरदीया इससे लोग अभी भी दहशत में हैं।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments