9.9 C
Dehradun
Sunday, January 25, 2026


Homeउत्तराखंडयू के पुलिस एवं आधोईवाला एफ सी जीते
spot_img

यू के पुलिस एवं आधोईवाला एफ सी जीते

देहरादून स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्ववधान में आयोजित प्रथम स्व. एच सी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में उत्तराखंड पुलिस ने केंट फ़ोर्ट एफ सी को एवं आधोईवाला एफ सी ने दून ईगल को हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया l

पवेलायन ग्राउंड पर खेले गये मैच में उत्तराखण्ड पुलिस ने केंट फ़ोर्ट को 1- 0 से हराया मध्यन्तर तक दोनों टीमे बराबरी पर खेल रही थी, मध्यन्तर के पश्चात यू के पुलिस के तेजतराऱ खिलाडी 7 न. जर्सी में खेल रहे शलेदर नेगी ने 55वे मिनट में गोल कर बढ़त बनाई जो मैच के आखिर तक बनी रहने के कारण मैच जीत कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया l

दूसरे मैच में दून ईगल के शिव ने 28 वें मिनट में गोल कर 1-0 से बढ़त बनाई ही थी कि 2 मिनट बाद ही आधोईवाला एफ सी के सूरज ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया l मैच का निर्णय पेनल्टी शूट आउट से हुआ जिसमे आधोईवाला ने दून ईगल को 5 – 4 से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया l

इस अवसर पर अध्यक्ष राम प्रसाद, जनरल सेक्रेटरी गुरचरण सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश उपाध्याय, आर्गेनिसिंग सचिव निर्मल कुमार, उस्मान खान, एल पी सुन्द्रियाल, लक्ष्मण सिंह ठाकुर, पी सी वर्मा, राकेश बलूनी, संजीव डोभाल, बी एस रावत आदि उपस्थित थे l मैचों का संचालन सुदर्शन, प्रमोद, अजय, अजीत, कैलाश जोशी, अवनीश, काला, अंशुल ने की l

आज के मैच :- क्वाटर फाइनल —

दून ईलाइट एफ सी एवं गढ़वाल स्पोरटिंग एफ सी

दूसरा मैच :- सी टी यंग्स एफ सी एवं शिवालक एफ सी, 2 30 दोपहर l



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments