13.2 C
Dehradun
Tuesday, December 3, 2024


Homeउत्तराखंडमुख्यमंत्री द्वारा 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले का उद्घाटन...

मुख्यमंत्री द्वारा 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले का उद्घाटन…





संवादाता : विनय उनियाल,

72 वें राजकीय औद्यौगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले का मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा किया गया विधिवत् उद्घाटन

देहरादून : आज 14 नवम्बर 2024 से प्रारम्भ हो रहे विश्व प्रसिद्ध सात दिवसीय 72वें राजकीय औद्यौगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुभारम्भ किया गया। जनपद आगमन पर गौचर हवाई पट्टी में मौजूद पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवाडी एवं पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा उनकी अगवाई की गयी। तत्पश्चात मुख्यमंत्री महोदय द्वारा सैरिमोनियल ड्रेस से सजे चमोली पुलिस के जवानों का मान प्रणाम ग्रहण किया गया।

ऐतिहासिक गौचर मेला मैदान पहुँचने के उपरान्त सर्वप्रथम मुख्यमंत्री द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर याद किया गया। तदोपरान्त जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गौचर मेला उत्तराखंड की विशिष्ट एवं बहुआयामी संस्कृति को प्रदर्शित करता है। मेले हमारी लोक संस्कृति और सामाजिक सरोकार को बनाए रखने के आधार हैं। हमें अपने पूर्वजों से विरासत में मिले लोकपर्व की इस परंपरा को अगली पीढ़ियों तक बढ़ाने की जरूरत है। सात दिवसीय गौचर मेले में उच्च स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा।

गौचर मेला अपने ऐतिहासिक व्यापार मेले के रूप में जाना जाता है। गढ़वाल के तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर के सुझाव पर माह नवंबर, 1943 में प्रथम बार गौचर में व्यापारिक मेले का आयोजन शुरू हुआ तथा बाद में धीरे-धीरे इसने औद्योगिक विकास मेले एवं सांस्कृतिक मेले का स्वरूप धारण कर लिया। यह मेला संस्कृति, बाजार तथा उद्योग तीनों के समन्वय के कारण उत्तराखंड व विश्व में प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय है।





spot_img

Most Popular

Recent Comments