आंगनबाडी कार्यकत्री/सेविका कर्मचारी यूनियन (सीटू) के आह्वान पर 11सूत्रीय मांगों को लेकर आज विधानसभा के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया तथा डूय्टी मजिस्ट्रेट के माध्यम मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मन्त्री ,निदेशक आई सी डी एस को ज्ञापन प्रेषित किया ।
मुख्य मांगे:-
(1) आंगनबाड़ी / हेल्पर को कर्मचारी घोषित करने तथा कार्यकत्री को ग्रेड 3 तथा हेल्पर को ग्रेड 4 का दर्जा दिया जाऐ ।
(2) आंगनबाड़ी कार्यकत्री को 21000रूपये ,हैल्पर को 18000रूपये दिया जाऐ ।
(3) मिनी आंगनबाड़ी को समान कार्य का समान वेतन दिया जाऐ ।
(4)आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सेविकाओं. का 100 प्रतिशत पदोन्नति तथा आयु सीमा हटायी जाऐ ।
(5) महाराष्ट्र की तरह ईएसआई /ग्रेज्युट दी जाऐ ।
(6)आंगनबाड़ी में प्री प्राईमरी घोषित किया जाऐ । तथा हड़ताल के दौरान काटा गया मानदेय दिया जाए व सर्विस ब्रेक का आदेश वापस लिया जाने ।
(7) सभी बकाया राशि का भुगतान किया जाऐ ।
(8)आगनवाडियों की बेटियों को नन्दादेवी /गौरादेवी योजनाओं का लाभ दिया जाऐ ।
(9)कटा हुआ अशंदान का भुगतान दिया जाऐ ।
(10)पोषण ट्रेकर ऐप से सूचनाएं एवम डेटा लीकेज हो रहा है इस लिए इस ऐप को बन्द किया जाऐ ।
इस प्रदर्शन में प्रान्तीय महामंत्री चित्रकला , जिला अध्यक्ष ज्योतिका पाण्डेय, कोषाध्यक्ष,लक्ष्मी पन्त जिला महामंत्री रजनी गुलेरिया महामंत्री , उत्तराखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन एकटू की प्रान्तीय अध्यक्ष दीपा पांडे ,भगवती कशयाल , ,दीपा पन्त देवी ,पूनम थापा , गायत्री , संजू,निर्मला ,,सरिता ,सोनिका ,कमला ,गुलशाना साहिल्ला ,पूनम, अंजली , भागेश्वरी , मनीषा, सत्वेश्वरी , उर्मिला प्रदर्शन को सीटू के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी , सचिव लेखराज, उपाध्यक्ष भगवन्त पयाल , कोषाध्यक्ष रविन्द्र जैन नौडियाल , एकटू के प्रान्तीय उपाध्यक्ष के . पी. चन्दौला , एस एफ आई के प्रान्तीय महामंत्री हिमांशु चौहान , मनोज कुंवर ,नौजवान सभा के नेता सत्यम कुमार ,अनन्त आकाश आदि ने विचार रखे । बाद को विधान सभा में आंगनबाड़ी प्रतिनिधियों से वार्ता हुई जो जारी है ।