17.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


HomeUncategorizedवाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा





विकासनगर क्षेत्र से चोरी हुए मैक्स वाहन को 12 घण्टे के अंदर दून पुलिस ने किया बरामद

घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त नशे का है आदि, नशे की पूर्ति के लिए दिया था वाहन चोरी की घटना को अंजाम

कोतवाली विकासनगर

आज दिनांक – 10/8/2024 को वादिनी मंजू देवी, निवासी नायरा पैट्रोल पंप विकासनगर, देहरादून ने कोतवाली विकास नगर में आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 09/08/2024 की रात्रि में उनके घर के बाहर खडे किये गये उनके वाहन संख्या – UK11TA-0092 MAX को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर में तत्काल अन्तर्गत धारा -303(2)BNS के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशो पर कोतवाली विकास नगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों के सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया, साथ ही घटना के संबंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए जानकारियां एकत्रित की गयी। पुलिस द्वारा किए गए प्रयासों से दिनांक -10/8/2024 को वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त दिपुल पुत्र मिजान को शक्ति नहर के पास पुल नं0-02, विकासनगर से चोरी किये गये वाहन संख्या – UK11TA-0092 MAX के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त नशे का आदी है तथा अभियुक्त द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिए ही वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्त उक्त वाहन को गैर राज्य ले जाकर बेचने की फिराक में था, पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

नाम पता अभियुक्त –

दिपुल पुत्र मिजान सिंह, निवासी घणता चकराता, देहरादून, उम्र -19 वर्ष ।

बरामदगी –
MAX वाहन संख्या – UK-11 TA-0092

पुलिस टीम
1-उ0नि0 वैभव गुप्ता, चौकी प्रभारी बाजार
02-उ0नि0 संदीप पंवार
03-कानि0 अनिल सालार
04-कानि0 ब्रजपाल





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments