14 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तराखंडकेदारनाथ विधान सभा उप-निर्वाचन 2024: सुरक्षा तैयारियों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम...

केदारनाथ विधान सभा उप-निर्वाचन 2024: सुरक्षा तैयारियों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा समीक्षा बैठक…





संवादाता : विनय उनियाल,

देहरादून : आज 11 नवम्बर, 2024 को ए0पी0 अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक/राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, निर्वाचन, उत्तराखण्ड द्वारा जनपद रूद्रप्रयाग के 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद प्रभारी रूद्रप्रयाग के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग की गयी ।

ए0पी0 अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक/राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, निर्वाचन, उत्तराखण्ड ने बताया कि जनपद रूद्रप्रयाग की 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में कुल 162 मतदान केन्द्र एवं 173 मतदेय स्थल बनाये गये हैं । साथ ही जनपद को 27 सैक्टर एवं 02 जोनों में बांटा गया है, जिनकी निगरानी हेतु 08 एफ0एस0टी0 एवं 10 एस0एस0टी0 टीमों का गठन किया गया है । भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप मतदेय स्थलों एवं मतदान केन्द्रों का सुरक्षा प्लान तैयार कर लिया गया है । लाईसेंशी शस्त्रों को जमा किये जाने की कार्यवाही प्रचलित है, 95 प्रतिशत लाईसेंशी शस्त्रों को अब तक जमा करा लिया गया है ।

निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत अब तक लगभग 210 लीटर अवैध शराब, कीमती 1.95 लाख बरामद की गयी है तथा निर्वाचन को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को BNSS की उचित धाराओं में प्रतिबन्धित किया जा रहा है । निरोधात्मिक कार्यवाही में सतर्क दृष्टि रखते हुए निरंतर चैकिंग अभियान चलाये जाने तथा प्रगति लाने के भी निर्देश दिये गये।

उन्होंने बताया कि जनपद रूद्रप्रयाग के सभी अधिकारी/कर्मचारी निर्वाचन आयोग के अधीन है । निर्वाचन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया जाय । साथ ही निर्देशित किया गया कि निर्धारित मानक के अनुसार Force Deployment Plan तैयार कर उसे समयसे अनुमोदित कराया जाये। सम्पूर्ण उप निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस बल नियुक्त करें तथा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निम्न निर्देश भी निर्गत किये गयेः-

1- चुनाव के दृष्टिगत गश्त चैकिंग सम्पूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में लगातार की जाय, साथ ही बार्डर क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए निकटवर्ती जनपदों से आपसी समन्वय रखा जाय ।
2- निर्वाचन के दौरान सतर्क दृष्टि रखते हुये अपराध एवं कानून व्यवस्था को नियंत्रण में रखा जाय । किसी भी प्रकार की घटना होने पर यथाशीघ्र उचित वैधानिक कार्यवाही की जाय ।
3- अभिसूचना तंत्र को सतर्क करते हुये सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर सतर्क दृष्टि रखी जाय तथा अफवाहों एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाय ।
4- निर्वाचन में लगे पुलिस बल, अर्द्धसैनिक बल एवं अन्य सहायक बलों हेतु समय से आवासीय एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित की जाय ।
5- प्रत्याशियों की सुरक्षा नियमानुसार सुनिश्चित करायी जाय ।
6- निर्वाचन ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल को भलि-भांति ब्रीफ कर नियुक्त किया जाय ।
7- स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था राजपत्रित अधिकारी की निगरानी में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो के अनुरूप सुनिश्चित की जाय ।
8- स्ट्रांग रूम, बैरियर आदि महत्वपूर्ण स्थानों को सी0सी0टी0वी0 कैमरों से मॉनिटरिंग किया जाय ।
9- पर्वतीय जनपद होने के कारण आपदाप्रोन क्षेत्रों में बनाये गये मतदान केन्द्रों पर पहले से ही तैयारी रखते हुए एस0डी0आर0एफ0 के जवानों को निर्देशित किया जाय ।

बैठक में कृष्ण कुमार वी0के, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना/संचार, उत्तराखण्ड, नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, करन सिंह नगन्याल, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र एवं पी0 रेणुका देवी, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था सहित पुलिस अधीक्षक, रूद्रप्रयाग द्वारा प्रतिभाग किया गया ।





spot_img

Most Popular

Recent Comments