6.2 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024


HomeUncategorizedNSUI द्वारा महानगर के समस्त महाविधालय के इकाई गठन किए

NSUI द्वारा महानगर के समस्त महाविधालय के इकाई गठन किए





NSUI द्वारा महानगर के समस्त महाविधालय के इकाई गठन किए गए। जिसमें डीएवी से पुनीत राज , डीबीएस से आदर्श सामंत,एमकेपी से प्राची एवं एसजीआरआर से काजल थापा को कॉलेज इकाई अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
जिसमे छात्रा प्रमुख शिखा आर्य
डीएवी इकाई:-
उपाध्यक्ष:- नीलाक्षी,अतुल पंवार,हिमांशु घाघट,महेश
महासचिव:-अभिषेक,विवेक,सौरभ
सचिव:-सक्षम,सिमरन
डीबीएस इकाई:-
उपाध्यक्ष:- देवाशीष,अरुणा
महासचिव:- राहुल ठाकुर,गीता
सचिव:- राहुल कुमार,विजयलक्ष्मी, पालक,सूर्य
एमकेपी इकाई:-
उपाध्यक्ष:- शैली, वैशाली
महासचिव:- मीनाक्षी
सचिव:- प्रीति,अकानांश,श्रुति,नेहा
एसजीआरआर इकाई:-
उपाध्यक्ष:- मोहम्मद करीम
महासचिव:- कारण राय,असजद,अल्फिश
सचिव:- रहनुमा

इस अवसर में प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी परवादून जिला अध्यक्ष प्रकाश नेगी प्रदेश उपाध्यक्ष उदित थपलियाल अमित जोशी अनंत सैनी ऐश्वर्या चौहान मीनाक्षी शाह सुबोध सेमवाल अखिल गुलियाल हरीश जोशी परांचल नउँनी मुकेश बसेरा आदि छात्र उपस्थित रहे।



Previous article
Next article
*भारत सरकार के मानकों के अनुरूप होगी डायट की सेवा नियमावली* *अधिकारियों को निर्देश,स्कूलों में समय पर उपलब्ध करायें पाठ्य पुस्तकें* देहरादून, 23 फरवरी 2024 सूबे की शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार के दृष्टिगत विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय उच्च अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें राजकीय इंटर कालेज व राजकीय बालिका इंटर कालेजों का एकीकरण एवं डायट नियमावली समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने प्रदेश में संचालित डायट संस्थानों की सेवा नियमावली को भारत सरकार के मानकों के अनुरूप बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। साथ ही उन्होंने डायट में तैनात शिक्षकों को उनके मूल विद्यालयों में वापस भेजने को कहा ताकि विद्यालयों में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके। डॉ रावत ने बताया कि कम छात्र संख्या वाले राजकीय इंटर कालेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों का एकीकरण किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न जनपदों से कई विद्यालयों के एकीकरण के प्रस्ताव आये हैं, इन प्रस्तावों पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों दे दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे विद्यालयों के एकीकरण के दौरान सेवारत महिला एवं पुरूष संवर्ग के शिक्षकों के संवर्ग विलय को लेकर शिक्षकों कीआम राय ली जाएगी। विभागीय मंत्री डॉ रावत ने नए शैक्षिक सत्र शुरू होने पहले विद्यालयों में पाठ्य पुस्तकों को समय पर पहुंचाने के निर्देश भी बैठक में दिये। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिये ठोस प्लानिंग बनाने और मॉनीटिरिंग करने को कहा। बैठक में अधिकारियों को प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों की व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण, अशासकीय विद्यालयों के प्रान्तीयकरण के लिए आये प्रस्तावों पर कार्रवाई करने, 100 विद्यालयों में रोजगारपरक पाठ्यक्रम संचालित करने, डीएलएड नियमावली एवं स्मार्ट क्लास व वर्चुअल क्लास के शीघ्र निर्माण के निर्देश दिये। बैठक में सचिव शिक्षा रविनाथ रमन, महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी, अपर सचिव रंजना राजगुरु, निदेशक प्राथमिक शिक्षा आर.के. उनियाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments