आज प्रातः SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि बाढ़वाला साधना केंद्र आश्रम के पास नदी में कुछ मजदूर फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही SDRF डाकपत्थर टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचने पर टीम ने देखा कि नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण कुछ मजदूर एवं ट्रैक्टर नदी के बीच में फंसे हुए हैं। SDRF टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया गया।
रेस्क्यू टीम ने अत्यंत सावधानीपूर्वक एवं सुरक्षित तरीके से राहत कार्य संचालित करते हुए नदी के बीच में फंसे कुल 11 मजदूरों — जिनमें 4 महिलाएं एवं 7 पुरुष शामिल थे — को सकुशल बाहर निकाल लिया है।
SDRF स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय बनाते हुए घटनास्थल की स्थिति पर निरंतर निगरानी बनाए हुए है, और किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु पूर्णतः सतर्क है।